अनुराग डोभाल संग खानजादी ने दिखाई नए प्रोजेक्ट की झलक, लोग बोले- बिग बॉस 17 में मजाक उड़वाया अब…

अनुराग डोभाल संग खानजादी ने दिखाई नए प्रोजेक्ट की झलक, लोग बोले- बिग बॉस 17 में मजाक उड़वाया अब...

खानजादी के साथ रोमांस करते दिखे अनुराग डोभाल

नई दिल्ली:

Anurag Dobhal-Khanzaadi Music video Update: बिग बॉस 17 के अनुराग डोभाल और खानजादी दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनके बयानों और बिहेवियर की चर्चा शुरुआत से ही होते हुए देखने को मिली. एक ने मेकर्स पर कई गंभीर इल्जाम लगाए तो वहीं दूसरे ने बीमारी का मजाक उड़ाए जाने की बात कहते हुए शो छोड़ने की जिद ठान ली. लेकिन अब ये दो कंटेस्टेंट साथ में आकर शो के बाद एक नया प्रॉजेक्ट करने वाले हैं, जिसकी झलक खानजादी ने शेयर कर दी है. वहीं फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

खानजादी यानी फिरोजा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए प्रॉजेक्ट की झलक दिखाई थी, जिसे टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. वहीं इस वीडियो को शेयर करते ही लोगों का ताबड़तोड़ रिएक्शन सामने आया. एक यूजर ने लिखा, अनुराग जोकर लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, खानजादी के लिए बुरा लग रहा है वह अनुराग के साथ प्रॉजेक्ट कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, माफ करना… पता नहीं क्यों मुझे हंसी आ रही है. चौथे यूजर ने लिखा, नकली कुमार से बेहतर हैं. 

गौरतलब है कि बिग बॉस 17 से निकलने के बाद दोनों कंटेस्टेंट अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. वहीं बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में भी नहीं उन्हें नहीं देखा गया था.

इसके अलावा हाल ही में रखी गई बिग बॉस 17 की पार्टी से भी दोनों गायब नजर आए, जिसके कारण दोनों की खूब चर्चा सुनने को मिली थी. हालांकि अब खानजादी और अनुराग डोभाल के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की झलक देखने के लिए फैंस बेताब हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *