मिर्जापुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिर्जापुर में अल्प वृष्टि की मार से बेहाल किसानों को अन्य उपज के सहारे आमदनी के लिए सीखड़ ब्लाक में कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। कृषि विभाग के मेला में किसानों को तोरीया और सरसों के बीच का वितरण किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बारिश न होने की वजह से किसान समस्या से जूझ रहे हैं। किसानों को सरकारी स्तर पर राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उसी क्रम में उन्हें यह सलाह दी जाती हैं कि वह तोरीया और सरसों की खेती करें। ताकि इनकी आमदनी शून्य होने से बच सके। यह फसल दो माह में तैयार हो जाती हैं।
कहा कि इस वर्ष बारिश न होने की वजह से खेतों में धान की रोपाई नहीं हो पाई है । किसानों के खेत खाली हैं। ऐसे में किसानों को बुवाई हेतु तोरीया और सरसों के बीच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि किसान अपने खाली पड़े खेतों में इन्हें लगाकर अपनी आय बढ़ा सके। कहा कि 2 से 3 महीने में इसकी फसल तैयार हो जाती है। उन्होंने कहा कि खेतों में पराली जलाने की बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किसानों को बीज बांटा।
कंपोजर का प्रयोग करना बताया
विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी। बताया कि किस तरह से वह इस कंपोजर का उपयोग करके राहत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण कर सकते है। किसान खेतों में पराली जलाने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं । बल्कि अपने खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ा सकते हैं।