जम्मू. शिवसेना (यूबीटी) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा समयबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा.
पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख मनीष साहनी ने क्षेत्र के लिए भूमि, नौकरियों और शिक्षा से संबंधित विशेष सुरक्षा उपायों की मांग की, जो अनुच्छेद 371 के तहत सीमावर्ती और पूर्वोत्तर राज्यों को दिए गए हैं.
आकाश में लाल हरे बैंगनी रंग की रोशनी, क्या है असली वजह, धरती के विनाश के संकेत तो नहीं?
साहनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. हम इस मुद्दे को खत्म करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं.’
.
Tags: Article 370, Shiv Sena news, Supreme court of india, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 23:51 IST