अनकही राजनीति! नेताजी को मनचाही सीट की बजाय हारी हुई सीट से मिला टिकट

भोपाल. ANKAHI RAAJNEETI: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) का अंतिम दौर शुरू हो गया है. चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झौंक दी है. भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही अपने उम्मीदवारों की मदद के लिए रैलियां व आमसभाएं कर रही हैं. इसी बीच पर्दे के पीछे की सियासत भी चरम पर पहुंच चुकी हैं.
कहीं वीडियो वायरल किए जा रहे हैं तो कहीं माउथ पब्लिसिटी के जरिए उम्मीदवार की निगेटिव छवि बनाई जा रही है. बागियों व निर्दलियों से निपटने के लिए उन्हें धमकियों व प्रलोभनों के साथ पुराने रिश्ते याद दिलाए जा रहे हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर विरोधियों के वोट काटने के लिए निर्दलियों का बैकडोर से समर्थन भी किया जा रहा है. News18 Hindi ‘अनकही राजनीति!’ कॉलम के जरिए आपके सामने इन्हीं कहानियों को बेपर्दा कर रहा है…

अनकही राजनीति! नेताजी को मनचाही सीट की बजाय हारी हुई सीट से मिला टिकट, अब नक्शे में ढूंढ़ रहे क्षेत्र

जय-वीरू से लेकर श्याम छेनू तक पहुंचा विधानसभा चुनाव
इस विधानसभा चुनाव में जहां पहली बार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी के जरिए बने वीडियो का इस्तमाल हो रहा है तो दूसरा फिल्मी डॉयलॉग का भी भरपूर इस्तमाल हो रहा है. कमलनाथ खुद और दिग्विजय की जोड़ी को शोले फिल्म के जय और वीरू की जोड़ी बताते हुए गब्बर यानी शिवराज के सफाए की बात कर रहे हैं तो शिवराज भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने कमलनाथ-दिग्विजय को श्याम और छेनू की जोड़ी बता दिया जो फिल्म में कब्जे के लिए लड़ाई लड़ते रहते थे. वैसे जनता भी इस फिल्मी डायलॉग का भरपूर आनंद ले रही है.
बेटे के कारण विवादों में केन्द्रीय मंत्री
ग्वालियर चंबल इलाके से आन वाले और करीब 45 साल की राजनीति में बेदाग रहने वाले एक केन्द्रीय मंत्री विवादों में आ गए हैं. विवाद का कारण बना है उनके बेटे का एक वीडियो जिसमें वो माईनिंग कारोबारियों से सौ करोड़ की डील की बात वीडियो कॉल के जरिए करता नजर आ रहा है. केन्द्रीय मंत्री जी विधानसभा का चुनाव भी लड़ रहे हैं. जहां से वे लड़ रहे हैं वहां उनके समर्थकों पर विवाद में एक की हत्या के अभी आरोप लग रहे हैं. ऐसे में वे पहले से बेहद टेंशन में चल रहे हैं. इसी बीच बेटे के वीडियो ने मंत्री जी की टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि सार्वजनिक तौर पर तो मंत्री जी इस वीडियो को कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं. एफआईआर भी दर्ज करा दी है. लेकिन सच्चाई तो वो और उनका बेटा जानता ही है.
उम्मीदवारों के भागने से परेशान सपा
समाजवादी पार्टी प्रदेश में अलग ही चुनौती से झूझ रही है. वो चुनौती है उम्मीदवारों को थामे रखने की. सपा ने प्रदेश में 43 विधानसभाओं से अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन अब तक एक-एक करके तीन उम्मीदवार मैदान छोड़कर भाग चुके हैं. पहली खेप में दो उम्मीदवार सपा छोड़कर गए थे. वे दोनों भाजपा से ही आए थे और भाजपा में चले गए. अब तीसरे उम्मीदवार ने सपा का साथ छोड़ दिया है. उसने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. प्रदेश में नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख भी निकल चुकी है. ऐसे में जो उम्मीदवार साथ छोड़कर गए हैं उनकी जगह किसी और को टिकट भी नहीं दिया जा सकता है.
पूर्व आईएएस के उम्मीदवार कब आएंगे सामने
एक प्रमोटी आईएएस अधिकारी ने अपनी बची सात साल की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीतिक पार्टी का गठन किया. इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश में चालीस विधानसभाओं से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का एलान कर दिया. हालांकि जब उनसे विधानसभा और उम्मीदवारों के नाम पूछे गए तो उन्होंने कह दिया कि दूसरे बड़े राजनीतिक दल उनके उम्मीदवारों को खरीद सकते हैं इसलिए वे उनके नाम अभी सामने नहीं लाएंगे. लेकिन अब वोटिंग में सिर्फ दस दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में लोगों की निगाहें साहब के उम्मीदवारों के नाम पर ही टिकी हुई हैं. आखिरकार यह नाम कब सामने आएंगे.

Tags: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, MP BJP, MP Congress, Mp news live today, MP News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *