अनकही राजनीति! एमपी विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने से पहले ही नेताजी ने खरीद लिए जैकेट और कुर्ते-पायजामे

भोपाल. ANKAHI RAAJNEETI: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टी कांग्रेस व भाजपा ने ज्यादातर टिकट घोषित कर दिए हैं. जहां टिकट घोषित किए, वहां दूसरे दावेदार जूतमपैजार पर ऊतारू हैं. जहां अभी टिकट होल्ड पर हैं, वहां अंदरखाने में उथल-पुथल मची हुई है. हर तरह से दूसरे दावेदारों को निपटाने का खेल जारी है. News18 Hindi ‘अनकही राजनीति!’ कॉलम के जरिए आपके सामने इन्हीं कहानियों को बेपर्दा कर रहा है…

नेताजी ने कपड़ों का आधा ही पेमेंट किया, आधा चुनाव बाद
प्रदेश के छोटे से जिले की पंचायत के अध्यक्ष को भी अपने इलाके की विधानसभा से चुनाव लड़ना है. यह सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. इसके पहले उनकी पत्नी इस सीट से चुनाव लड़कर हार चुकी हैं. अब अध्यक्ष जी के मन में इस सीट से चुनाव लड़ने की तमन्ना है. कहीं से आश्वासन मिलते ही नेता जी एक दर्जन जैकेट और कुर्ते-पायजामे खरीद लाए हैं. दुकानदार ने जब इतने सारे कुर्ते-पायजामे खरीदने का कारण पूछा तो नेता जी का कहना था ऊपर से हरी झंडी मिल गई. इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी. हालांकि नेताजी ने अभी कपड़ों का आधा ही पेमेंट किया है और आधा चुनाव के बाद करने का आश्वासन दिया है.

अनकही राजनीति! एमपी विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने से पहले ही नेताजी ने खरीद लिए जैकेट और कुर्ते-पायजामे

चर्चा में कांग्रेस प्रवक्ताओं की टिफिन पार्टी
कांग्रेस के प्रवक्ताओं की टिफिन पार्टी आजकल चर्चाओं में हैं. प्रवक्तागण आजकल रोजाना दोपहर में साथ बैठकर भोजन करते हैं. इसके फोटो भी बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इस टिफिन पार्टी में केन्द्र से आए प्रवक्ता भी शामिल होते हैं. हालांकि इस पार्टी में एक सीनियर प्रवक्ता मैडम ने पूरी तरह दूरी बना रखी है. इनकी टिफिन पार्टी करने वाले प्रवक्ताओं से बिल्कुल नहीं बन रही है. मैडम अकेली सामने के कक्ष में बैठी रहती हैं. इस वजह से यह और ज्यादा चर्चाओं में है.
पूर्व मुख्यमंत्री के चक्कर काट रहे हैं अफसर
कुछ सीनियर आईएएस-आईपीएस अफसरों ने मान लिया है कि शिवराज सरकार के फिर से सत्ता में आने के आसार बेहद कम है. अब नई सरकार में उन्हें अच्छी पोस्टिंग मिल सके इसके लिए उन्होंने अभी से जोड़-तोड़ शुरू कर दिए हैं. इसके लिए उन्होंने विपक्षी पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई कद्दावर नेताओं के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं. मुलाकात के दौरान वे नेताओं को सलाह देकर खास बनने की कोशिश करने से भी नहीं चूक रहे हैं. अब नेताओं को भी पता है कि यह वो ही अफसर हैं जो कभी कॉल नहीं उठाया करते थे लेकिन अब चक्कर लगा रहे हैं. दिक्कत यह है कि सरकार में काम भी तो इनसे ही लेना है. ऐसे में अच्छे संबंध रखना नेताओं और अफसरों दोनों की मजबूरी है.

Tags: CM Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, MP BJP, MP Congress, MP News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *