‘अधपके राष्ट्रवादी…’ राम-सीता कार्टून से जब एक्टर ने भक्तों पर कसा तंज, ट्वीट पर बढ़ा विवाद, बोले- ‘हिंदुओं को..’

नई दिल्ली: एक्टर अपने साल 2018 के ट्वीट की वजह से बीते कुछ दिनों से विवादों में हैं. लोगों की नाराजगी और बढ़ती, उससे पहले ही एक्टर ने प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) से अपना पुराना कमेंट हटा लिया है, जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंग रैप पर सरकार के रवैये पर अपना गुस्सा जताने के लिए किया था. उन्होंने एक नए बयान पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनकी हिंदू समुदाय को दुख पहुंचाने और उनका अपमान करने की कोई मंशा नहीं थी.

विक्रांत मैसी ने साल 2018 में एक कार्टू साझा किया था, जिसमें माता सीता, भगवान राम से कहती नजर आ रही हैं, ‘मैं बहुत खुश हूं कि रावण ने मुझे अगवा किया, भक्तों ने नहीं!’ प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्टर ने कार्टून के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘अधपके आलू और अधपके राष्ट्रवादी सिर्फ तकलीफ देते हैं.’ पुराने पोस्ट पर विवाद भड़ने के बाद एक्टर ने इसे डिलीट कर दिया.

Vikrant Massey, Vikrant Massey news, 12th fail actor, Vikrant Massey on nationalist, Vikrant Massey controversy, Vikrant Massey ram sita cartoon, ram sita cartoon row, ram sita cartoon controversy, Hindu community, Vikrant Massey religion, Vikrant Massey tweet, Vikrant Massey old tweet, Vikrant Massey 2018 tweet, Vikrant Massey kathua rape, Vikrant Massey twitter, Vikrant Massey apology, Vikrant Massey hindu, Vikrant Massey latest news, Jammu and Kashmir Kathua case, Filmfare Award, Vidhu Vinod Chopra 12th Fail, bollywood news, entertainment news

(फोटो साभार: Twitter)

विक्रांत मैसी का माफीनामा
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर नया बयान जारी करते हुए लिखा, ‘साल 2018 के ट्वीट के संदर्भ में मैं कहना चाहता हूं कि मेरी हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने की कोई मंशा नहीं थी. मैं अपनी बात कार्टून को शामिल किए बिना भी कह सकता था, जो अखबार में प्रकाशित हुआ था. मैं पूरी विनम्र के साथ उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं, जिन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची है.’

Vikrant Massey, Vikrant Massey news, 12th fail actor, Vikrant Massey on nationalist, Vikrant Massey controversy, Vikrant Massey ram sita cartoon, ram sita cartoon row, ram sita cartoon controversy, Hindu community, Vikrant Massey religion, Vikrant Massey tweet, Vikrant Massey old tweet, Vikrant Massey 2018 tweet, Vikrant Massey kathua rape, Vikrant Massey twitter, Vikrant Massey apology, Vikrant Massey hindu, Vikrant Massey latest news, Jammu and Kashmir Kathua case, Filmfare Award, Vidhu Vinod Chopra 12th Fail, bollywood news, entertainment news

(फोटो साभार: Twitter)

विक्रांत मैसी की हर एक धर्म में है आस्था
विक्रांत आगे कहते हैं, ‘आपको पता ही होगा कि मैं हर एक धर्म और आस्था का सम्मान करता हूं. हम सभी अपनी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ते हैं.’ बता दें कि एक्टर के पिता ईसाई धर्म के अनुयायी हैं. उनके भाई ने मुस्लिम धर्म अपनाया हुआ है, जबकि उनकी मां सिख हैं. एक्टर को विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ में दमदार रोल निभाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. उन्होंने इसमेंआईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है.

Tags: Vikrant Massey

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *