अद्भुत कला का धनी है ये स्कूल टीचर! चॉक पर बना दी PM मोदी और अब्दुल कलाम का कैरीकेचर

अंकित दुदानी/चंडीगढ़. हर एक व्यक्ति में कोई न कोई हुनर जरूर होता है. बस जरूरत होती है उस प्रतिभा को तराशने की. ऐसा ही एक शख्स है चंडीगढ़ का 37 वर्षीय बलराज सिंह. जिनकी अद्भुत कला को देखकर हर कोई उनकी सराहना करते हुए नहीं थकता. भगवान ने बलराज सिंह को एक अलग प्रतिभा और टैलेंट से नवाजा है.

37 वर्षीय बलराज सिंह सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन के टीचर हैं. लेकिन बलराज को भगवान ने एक और कला दी है जिससे वो सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. बलराज सिंह स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर लिखने वाले चॉक पर अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं. बलराज सिंह ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि इसे वह चॉक आर्ट कहते हैं. साधारण भाषा में समझे तो चॉक के ऊपर रचनात्मक तरीके से कैरीकेचर बनाने को ही चॉक आर्ट कहा जाता है. बलराज की मंत्रमुग्ध कर देने वाली रचनाओं ने काफी प्रशंसा और पहचान हासिल की है.

इन हस्तियों के बना चुके हैं कैरीकेचर
बलराज सिंह ने बताया कि आज से करीबन 10 साल पहले एक प्राइवेट स्कूल में फ्री टाइम के दौरान पेन की रिफिल से उन्होंने चॉक पर आर्ट बनाने की कोशिश की थी. इत्तेफाकन वह अच्छा बनकर सामने आया और वहां पर उनके दोस्तों ने उसे खूब सराहना की. जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे इस पर अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया. बलराज सिंह बताते हैं कि वह लगभग 550 से ज्यादा कैरीकेचर अभी तक चॉक और बादाम की गिरी पर बना चुके हैं जिसमें देश के सभी प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,लता मंगेशकर,बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन,मिल्खा सिंह, हॉकी के जादूगर ध्यान चंद ,भगत सिंह, बाबासाहेब अंबेडकर आदि शामिल हैं.

2 mm का कप प्लेट
इसके अलावा उन्होंने देवी देवताओं के चित्र और समाज में मैसेज देने के लिए स्लोगन के साथ कलाकृति बनाई है.बलराज सिंह ने करीबन 2 मिलीमीटर का अब तक का सबसे छोटा कप प्लेट बनाया है.बलराज सिंह ने बताया कि लोग उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना खूब करते हैं. उन्होंने स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनियों में भी भाग लिया है और वहां भी स्टॉल लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है. बलराज ने बताया कि चंडीगढ़ में संस्कार भारती के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है.

क्या है बलराज की इच्छा ?
मिनिएचर आर्टिस्ट बलराज की इच्छा है कि अगर जीवन में उन्हें मौका मिले तो जिन विशिष्ट लोगों के कैरिकेचर उन्होंने बनाए हैं, वह उन्हें गिफ्ट करना चाहेंगे. उन्होंने बताया कि वह जब भी किसी व्यक्ति का कैरिकेचर बनाते हैं तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हैशटैग लगाकर उन तक पहुंचाने की कोशिश भी करते हैं.

Tags: Chandigarh news, Haryana news, Local18, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *