अदरक-मसाले वाली नहीं, अब जड़ी-बूटी वाली पीएं चाय; खुद को फिट और तरोताजा रखने का मिलेगा डबल डोज

कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल. आजकल हर कोई स्वास्थ्य को लेकर काफी संजीदा हो गया है. सुबह-सुबह ग्रीन टी पीना अब लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है. इस बीच ऑर्गेनिक हर्बल ग्रीन टी (Herbal Green Tea) की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. आकर्षक पैकिंग के साथ उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर विकासखंड के लोस्तु बडियारगढ़ की कुछ महिलाओं ने अपना स्टार्टअप शुरू किया है. यहां महिलाएं हर्बल ग्रीन टी तैयार कर रही हैं, वो भी एक-दो नहीं बल्कि पूरी एक दर्जन वैरायटी की ग्रीन टी का प्रोडक्शन किया जा रहा है. इसे हिमान्या नाम से बाजार में उतारा गया है.

जानकारों के मुताबिक, ग्रीन टी में विटामिन, मिनरल, फाइबर और कैफीन के साथ अमीनो एसिड व एंटी-ऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. यह मोटापा कम करने से लेकर बालों से संबंधित समस्या और चेहरे पर ग्लो लाने में भी फायदेमंद साबित होती है. साथ ही ये चाय कई बीमारियों से भी हमें दूर रखती है. यही वजह है कि ग्रीन टी पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

लोस्तु बडियारगढ़ में महिला मंगल दल समूह द्वारा 12 प्रकार की ग्रीन टी तैयार की जा रही है. इसके लिए महिलाओं का समूह खुद ही चाय की पैकिंग से लेकर प्रोडक्शन का काम करता है. आकर्षक पैकिंग के साथ हेल्थ बेनिफिट्स होने के चलते लगातार इसकी डिमांड बढ़ रही है. NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) से जुड़ी कुसुम ने बताया कि उनके पास कीर्तिनगर क्षेत्र के कई महिला स्वयं सहायता समूह हैं, जो स्वरोजगार कर आजीविका अर्जित कर रहे हैं, उनमें लोस्तु बडियारगढ़ के समूह द्वारा हर्बल टी पर काम किया जा रहा है. स्थानीय बाजार से लेकर शहरों में भी इस हर्बल टी की काफी डिमांड है.

औषधीय पौधों की खेती करती हैं महिलाएं
कुसुम ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आजीविका भी इससे मजबूत हो रही है. हिमालयन लोकल फ्रेश नाम से बिकने वाले इन प्रोडक्ट में कई वैरायटी हैं. इसमें मुख्य रूप से रोज टी, स्ट्रेस रिलीफ टी, मेजर इंडिग्रीयेट टी, फाइव तुलसी टी, नेटल टी समेत कई अन्य प्रकार की चाय उपलब्ध है. साथ ही बताया कि इसमें तुलसी, लैवेंडर, लेमन ग्रास, कंडाली, अर्जुन, ब्रह्मी, तेजपत्ता, अश्वगंधा, गिलोय, मुलेठी आदि सामग्री का प्रयोग किया जाता है. इन सभी औषधीय पौधों की खेती महिलाएं खुद करती हैं.

ऑनलाइन करें ऑर्डर
कुसुम ने आगे कहा कि लोस्तु बढ़ियारगढ के इस समूह द्वारा तैयार की गई नैचुरल हर्बल टी को बाजार तक पहुंचाने का काम NRLM कर रहा है. अगर कोई ऑनलाइन माध्यम से चाय खरीदना चाहता है, तो वे www.loustunatural.com पर जाकर अपने फ्लेवर अनुसार ग्रीन टी ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही इस मोबाइल नंबर 9986002403 पर भी संपर्क किया जा सकता है. 50 ग्राम चाय के पैकेट की कीमत 150 रुपये है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी तथ्यों पर आधारित है. Local 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Health News, Local18, Pauri Garhwal News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *