नई दिल्ली. मशहूर पॉप सिंगर दुआ लीपा इस साल गोल्डन ग्लोब्स में सबसे बेहतरीन आउटफिट पहनकर पहुंची थीं. दुआ लीपा को इस साल पहली बार गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. साथ ही सिंगर इस बार प्रस्तुतकर्ता भी थीं. दुआ लीपा कस्टम मेड वेलवेट गाउन पहन गोल्डन ग्लोब्स की शाम में चार चांद लगाने पहुंची, लेकिन उनकी ड्रेस देख वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए. सिंगर का गाउन देखने में तो काफी सुंदर था, लेकिन उसे पहने रखना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
हाल ही में दुआ लीपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पहने गए गाउन में उन्हें कितनी दिक्कत हुई. इस गाउन के चलते एक्ट्रेस के लिए बैठना भी मुश्किल हो गया था. सोशल मीडिया पर इवेंट का एक वीडियो शेयर करते हुए वह लिखती हैं, ‘कल की खूबसूरत रात के लिए गोल्डनग्लोब्स का बहुत बहुत धन्यवाद – केवल एक चीज की कमी थी और वह एक रिक्लाइनिंग कुर्सी थी’.
यहां देखें वीडियो
सिंगर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि उन्हें अपने गाउन में कुर्सी पर बैठने में काफी दिक्कत हो रही थी. दुआ का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनके इस वीडियो की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘सेलेब्स को ऐसी ड्रेस पहने की क्या जरूरत होती है’.
दुआ लीपा पहली बार गोल्डन ग्लोब्स में प्रस्तुतकर्ता थीं और उन्होंने फिल्म ‘बार्बी’ में अपने गाने के लिए अपना पहला नामांकन भी अर्जित किया था. उनके गाने ‘डांस द नाइट’ को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल गाने की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. दुआ लीपा ने फिल्म ‘बार्बी’ में मरमेड बार्बी का किरदार निभाया था और गोल्डन ग्लोब्स के लिए मरमेड गाउन पहनने का फैसला किया था.
.
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 19:20 IST