अडाणी पावर के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 848% बढ़कर ₹6,594 करोड़ रहा, रेवेन्यू 84% बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Adani Power Net Profit Rises Over 800% To Rs 6,594 Crore On One time Tax Credit, Shares Surge

मुंबई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की अडाणी पावर लिमिटेड ने आज यानी गुरुवार (2 नवंबर) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 848% बढ़कर 6,594 करोड़ रुपए रहा।

इसमें टैक्स क्रेडिट के रूप में 1,371 करोड़ रुपए का वन टाइम गेन यानी एकमुश्त लाभ शामिल है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 696 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

रेवेन्यू 84.42% बढ़कर ₹12,990.58 करोड़ रहा
ऑपरेशंस से Q2 में कंपनी का रेवेन्यू 84.42% बढ़कर 12,990.58 करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 7,043.77 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने कहा कि इसमें डोमेस्टिक कोल की कमी के कारण 1,125 करोड़ रुपए के वन-टाइम प्रायर पिरियड आइटम्स शामिल हैं।

EBITDA 202% बढ़कर 4,336 करोड़ रुपए रहा​​​​​​​
अडाणी पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 202% बढ़कर 4,336 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,438 करोड़ रुपए रहा था।

फर्म ने सितंबर तिमाही के लिए 1,945 करोड़ रुपए की अन्य इनकम भी दर्ज की, जिसमें कैरिंग कॉस्ट और लेट पेमेंट सरचार्ज के रूप में 1,656 करोड़ रुपए के वन-टाइम प्रायर पिरियड आइटम्स शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *