मो.इकराम/धनबाद. धनबाद के झाड़ूडीह पॉलीटेक्निक रोड निवासी कर्नल जेके सिंह (रिटायर्ड ) ने धनबाद का मान बढ़ाया है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में बने भारत के गौरव अटल टनल पर बनी हिंदी डाॅक्यूमेंट्री अटल टनल एक इंजीनियरिंग चमत्कार भारत का भविष्य में वाॅयसओवर देकर कर्नल जेके सिंह ने पूरे देश में धनबाद का नाम रोशन किया है.
कर्नल की दमदार ओजस्वी आवाज की बदौलत छह अगस्त को आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जम्मू में अटल टनल पर बनी इस डाक्यूमेंट्री को सर्वश्रेष्ठ वाॅयसओवर का पुरस्कार मिला. कर्नल जेके सिंह बाल सुधार गृह धनबाद के नोडल आफिसर हैं. कर्नल जेके सिंह ने बताया कि अटल टनल हिंदी डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग श्री माता वैष्णो देवी आध्यात्मिक विकास केंद्र सभागार कटरा जम्मू और कश्मीर और केएल सहगल हाल अभिनव थिएटर जम्मू में विशेष रूप से की गई.
600 फिल्मों में दिया वॉइस ओवर
कर्नल जेके सिंह ने अब तक आर्मी रिलेटेड 600 फिल्मों में वॉइस ओवर दिया है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के बलिदान स्तम्भ, तवाम अरुणाचल और भारत-पाक युद्ध 16 दिसंबर 1971 को लेकर जो विजय दिवस कोलकाता के विकटोरिया मेमोरियल में मनाया जाता है. उसमें जो लाईट एंड सांग शो चलता है, उनमे भी उनकी ही लिखी स्क्रिप्ट और उनका वॉइस ओवर चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हुई है. उनके पिता थाने में सबइंस्पेक्टर थे.
स्कूल की फीस के लिए पिता ने लिया था कर्ज
उन्होंने कहा कि उस वक़्त उनके पिता की तनख्वाह महज 530 रू थी. उन्हें आज भी याद है कि उनके स्कूल की वार्षिक फीस 1230 रू उनके पिता को देना थी. जिसके लिए उनके पिता ने कर्ज लिया था. कर्नल कहते कि आज भी ऐसा लगता है कि अपने फर्ज को निभाते हुए पिता द्वारा लिये गए उस कर्ज को चुकता कर रहा हूं. बता दें कि कर्नल जेके सिंह पिछले 13 साल से 15 अगस्त को लाल किला और 26 जनवरी को राजपथ पर हिंदी में कमेंट्री कर रहे हैं.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 16:45 IST