जमुई. बिहार के जमुई जिले के स्कूल में प्रधान शिक्षिका का आशियाना बनाने की खबर का असर हुआ है. खबर चलने के बाद स्कूल से प्रधान शिक्षिका ने अपना सारा सामान हटवा लिया है. ऑटो पर सामान को लाद कर सभी सामान को स्कूल से हटाया गया. बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद जमुई के डीएम राकेश कुमार स्कूल पहुंचकर जानकारी ली, जिस दौरान प्रधान शिक्षिका दम से माफी मांगते दिखाई दी. हालांकि, इससे पहले ही टीचर ने अपना सामान वहां से शिफ्ट करवा लिया था..वहीं, दूसरी ओर डीएम ने बताया कि यह आचरण सही नहीं है और दोषी पर कार्रवाई होगी.
बता दें कि जमुई जिले के खैरा इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौन में प्रधान शिक्षिका ने अपना आशियाना बनाकर पति के साथ रह रही थी. यहां टीवी, फ्रिज के अलावा बेड समेत सभी सामान मौजूद थे. यहां बीते कई महीनों से वह अपना ठिकाना बनाए हुए थी. सामान हटाने के दौरान प्रधान शिक्षिका ने बताया कि मीडिया वाले लोग आकर पूछ रहे थे मैंने गलत किया था, इसलिए सभी सामान को हटा स्कूल को खाली कर दी. बता दें कि डीएम के साथ इन्सपेक्शन में जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी यानी डीईओ भी साथ थे.
डीएम राजेश कुमार ने कहा कि यहां आने पर पता चला कि गांव के ही कुछ लोग हमको वीडियो भेजे थे और बता रहे थे कि कोई टीचर यहां स्कूल के कमरे को सुसज्जित कर खुद वहां रह रही हैं. यहां पहुंचने पर पता चला कि उन्होंने आने से पहले ही कमरा खाली कर दिया था और सारा सामान भी लेकर चली गई हैं. टीर ने बताया कि यहां 134 स्टूडेंट में 3 कमरा ही है, ऐसे में जहां बच्चों के बैठने की ही जगह नहीं है वहां कोई टीचर कैसे कमरे में रह सकती हैं. डीएम ने कहा कि आरोपी टीचर ने अपनी गलती स्वीकार की है, लेकिन नियमों के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई होगी.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Jamui news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 18:29 IST