अच्छे ग्लोबल संकेतों से मुस्कुराया शेयर बाजार, सेंसेक्स 372 अंक चढ़ा, निफ्टी 19850 के करीब

शेयर बाजार में करीब 2102 शेयरों में तेजी देखने को मिली रही है. हालांकि, 10004 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. 

News Nation Bureau | Edited By : Prashant Jha | Updated on: 17 Oct 2023, 01:48:50 PM
share market

शेयर बाजार में उछाल (Photo Credit: फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  

वैश्विक बाजार में तेजी और कई बड़ी कंपनियों के आने वाले नतीजों ने भारतीय शेयर मार्केट में जोश भर दिया. सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त के साथ खुले, सभी सेक्टरों में चौतरफा खरीदारी से बाजार हाई पर रहा. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सभी सेक्टर के शेयर हरे निशान के भीतर कारोबार करते नजर आए. दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 372. 19 यानी 0.56 फीसदी बढ़कर 66536.75 पर और निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.58 फीसदी बढ़कर 19846.20 पर ट्रेड कर रहा था. शेयर बाजार में करीब 2102 शेयरों में तेजी देखने को मिली रही है. हालांकि, 10004 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. 

हालांकि, शेयर बाजार पर इजरायल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का भी असर पड़ सकता है. युद्धों से पैदा हुए हालातों में कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव, मैक्रो इकॉनॉमिक आंकड़ों और एफआईआई के निवेश की स्थिति का भी असर दिख सकता है. वहीं, दूसरी ओर त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी मांग और कंपनियों के आने वाले नतीजों के अच्छे रहने की उम्मीद के कारण भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिलेगा. 




First Published : 17 Oct 2023, 01:41:20 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *