अच्छी पहल! यहां चाय से भी सस्ता मिलता है खाना, बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग,जानें लोकेशन

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा. ‘एक अभियान भूख मिटाने की’के तहत कोडरमा स्टेशन के बाहर माता काली मंदिर के सामने प्यार बांटते चलो के स्टॉल पर प्रतिदिन दिन में 150 से अधिक लोगों को एक कप चाय की कीमत से भी कम रेट परभरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

प्यार बांटते चलो कार्यक्रम से जुड़े अरुण मोदी ने बताया कि इसकी शुरुआत करीब 5 वर्ष पहले मधुसूदन दारूका, ऋतु दारूका और विकास दारूका के द्वारा समाज के गण्यमान्य लोगों के साथ मिलकर किया गया था.उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी जरूरतमंद लोगों के लिए उनकी यह सेवा जारी रही.

60 से अधिक लोगों का मिलता है सहयोग
अरुण ने बताया कि प्यार बांटते चलो का संचालन जिले के अलग-अलग व्यवसाय, नौकरी से जुड़े लोगों के अलावे चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत 60 लोगों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है.सभी सदस्यों के द्वारा वार्षिक शुल्क के रूप में 61 सौ रुपये का सहयोग दिया जाता है.जिससे यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है.इसमें नेहा जैन, अमित जैन, अनूप जोशी, दीपक अग्रवाल समेत कई लोगों का सहयोग प्राप्त होता है.

खास अवसर पर लोग करते हैं कार्यक्रम
अरुण ने बताया कि शादी की सालगिरह, पुण्यतिथि या बच्चों के जन्मदिन पर कई लोग प्यार बांटते चलों में 6100रुपये का सहयोग राशि देकर एक दिन जरूरतमंद को भोजन कराते हैं.जिसमें खीर, पूड़ी, सब्जी और मिठाई, 225 से अधिक लोगों को परोसा जाता है। इस प्रकार के कार्यक्रम की बुकिंग के लिए अरुण मोदी से संपर्क (9931595000) किया जा सकता है.सामान्य दिनों में चावल-सब्जी या चावल- दाल लोगों को परोसा जाता है.

इस वजह से लिए जाते हैं 5 रुपये
अरुण मोदी ने बताया कि भोजन महेश दारूका के परिसर में तैयार किया जाता है.लोगों के स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे इसको ध्यान में रखते हुए उनसे 5 रुपये लिए जाते हैं और कई बार अत्यंत गरीब लोगों को निशुल्क भोजन दिया जाता है.

दोपहर 12 से 1 तक लगता है स्टॉल
प्यार बांटते चलो से जुड़े चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर में 12 से 1 बजे तक माता काली मंदिर के सामने भोजन का स्टॉल लगता है.जहांलोग मात्र 5 रुपये देकर भरपेट भोजन प्राप्त करते हैं.उन्होंने बताया कि भोजन स्टॉल में रिक्शा चलाने वाले, ऑटो चलाने वाले, मजदूर वर्ग के लोग, बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग समेत अन्य कई भोजन ग्रहण करते हैं.भोजन करने वाले लोग भोजन की गुणवत्ता को लेकर काफी सहमत नजर आए.

Tags: Food, Food 18, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *