अच्छी खासी नौकरी छोड़ शुरू की सिविल सर्विस की तैयारी, बिना कोचिंग के पहली बार में मिली 8वीं रैंक, बन गईं DSP

DSP Success Story: इंसान के अंदर अगर कुछ हासिल करने का जज्बा हो तो, कोई भी लक्ष्य उसके लिए छोटा नहीं होता है. हरियाणा की बेटी जया शर्मा भी यही सीख देती हैं, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर ली औऱ अब डीएसपी बनेंगी. गौरतलब है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राज्य सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इसमें जया शर्मा ने 8वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि जया हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं.

उनके पिता प्रमोद शर्मा फतेहाबाद के पूर्व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक रहे हैं. वहीं वर्तमान में वह चंडीगढ़ में पदस्थ हैं. जया बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं और खूब मेहनत भी की है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित में बीएससी किया है. वहीं आईआईटी दिल्ली से एमएससी की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में अच्छे पद पर जॉब की. लेकिन उन्होंने जल्द ही जॉब छोड़ दी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गईं.

बिना कोचिंग के किया कारनामा
जया ने सिविल सेवा की तैयारी के लिए कोई भी कोचिंग नहीं ली, बल्कि खुद से ही तैयारी की. अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने पहले ही प्रयास में राज्य सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर ली, वह भी 8वीं रैंक के साथ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तैयारी के दोरान उनका फोकस सिलेबल पूरा करने में था. लेकिन जब कभी पढ़ाई के बीच में मन नहीं लगता था, तो वह नोवेल पढ़तीं या फिर फिल्में भी देखती थीं. इसके अलावा उनकी मां ने भी हमेशा उनका साथ दिया. फिलहाल अब वह यूपीएससी की तैयारी में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें-
अपराधियों के लिए काल हैं ये IPS, कभी मुठभेड़ में चली थीं 3000 गोलियां, सरकारी स्कूल, IIT, फिर निकाला UPSC
IIT से बिना JEE करें कोर्स, नौकरी की गारंटी, सैलरी तगड़ी, ग्रेजुएट के लिए भी मौका

Tags: Success Story, Womens Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *