आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के अछनेरा क्षेत्र के एक कस्बे में बनी कोठी के अंदर खुदाई के दौरान नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. नर कंकाल देख मजदूरों के होश उड़ गए. यह कोठी एक डॉक्टर की बताई गई है. डॉक्टर कोठी को बेच कर मथुरा शिफ्ट हो गया था. पुलिस अब हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आपको बता दे कि अछनेरा क्षेत्र के कस्बे में एक डॉक्टर की कोठी थी. डॉक्टर ने कोठी को कस्बे के ही एक व्यक्ति को बेच दी थी और डॉक्टर मथुरा शिफ्ट हो गया था. मालिक के द्वारा कोठी को तुड़वा कर नए सिरे से बनवाया जा रहा था.
मकान में चल रहा था काम
डॉक्टर की कोठी में खुदाई का काम चल रहा था, तभी एक बंद बक्से के अंदर नरकंकाल मिला गया. खुदाई का काम कर रहे मजदूरों के नरकंकाल मिलने के बाद होश उड़ गए. नरकंकाल को बंद बक्से में रखा गया था. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नरकंकाल फोरेंसिक डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिए और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
ये भी पढ़ें: 8 हजार जवाहरात, 400 ग्राम सोना, 15 KG चांदी से बना है यह रथ, लेकिन ‘नॉट फॉर सेल’
पुलिस कर रही मामले की जांच
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि अछनेरा के कस्बे में नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया था. डॉक्टर कोठी बेच कर मथुरा शिफ्ट हुए थे. डॉक्टर से संपर्क किया गया है. नरकंकाल के पास से रिसर्च की किताबे भी मिली है. अंदेशा है कि रिसर्च के लिए नरकंकाल लाया गया होगा. हर एंगल से जांच की जा रही है.
.
Tags: Agra news, Crime News, UP news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 16:51 IST