विजय कुमार/नोएडा. नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब अस्पताल में लगी सर्विस लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी. जिस वक्त यह हादसा हुआ सर्विस लिफ्ट में अस्पताल में काम करने वाले चार कर्मचारी मौजूद थे जो हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
नोएडा सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी हर्देश कठेरिया ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 110 में स्थित यथार्थ अस्पताल में लगी सर्विस लिफ्ट से कुछ कर्मचारी मेडिकल इक्विपमेंट को लेकर बेसमेंट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान 8 फीट नीचे जाने के बाद अचानक ही लिफ्ट नीचे गिर गई. जिससे लिफ्ट में मौजूद अस्पताल के चार कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
जैसे ही अस्पताल में लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया स्थानीय पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल कर रहे हैं. एडिशनल डीसीपी हर्देश कठेरिया ने बताया कि अस्पताल में ही काम करने वाले सिद्धनाथ, सृष्टि श्रीवास्तव, अर्जुन और सुखदेव लिफ्ट गिरने की वजह से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन इस पूरे हादसे को लेकर अपना बयान देने से बचता नजर आया. फिलहाल पुलिस पूरे हादसे की जांच कर रही है.
आए दिन लिफ्ट की वजह से होता है हादसा
जहां आज नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में सर्विस लिफ्ट के अचानक गिरने की वजह से चार कर्मचारी घायल हो गए. वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आए दिन लिफ्ट की वजह से हादसे सामने आते रहते हैं. हाल ही में पारस टिएरा सोसाइटी में लिफ्ट के अचानक गिर जाने से लिफ्ट में सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन इमारत में सर्विस लिफ्ट के टूट जाने से नौ मजदूरों की भी मौत हो गई थी.
.
Tags: Local18, Noida news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 17:39 IST