बीजिंग. चीन में नेताओं के अचानक लंबे समय तक गायब रहने का मामला आम बात है. अक्सर सीनियर चीनी अफसरों के गायब होने जाने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन अब ताजा मामला राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बेहद ही भरोसेमंद और करीबी, अनुभवी राजनयिक और सरकार में विदेश मंत्री किन गैंग के अचानक गायब हो जाने का सामने आया है. चीन के विदेश मंत्री 57 वर्षीय किन गैंग के पिछले 25 जून से नजर नहीं आने की बात सामने आई है. यानी किन गैंग करीब तीन सप्ताह से अनुपस्थित हैं, जिसको लेकर अटकलों का बाजार भी पूरी तरह से गर्म है.
बताते चलें कि किन गैंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बतौर राजदूत एक छोटे कार्यकाल का जिम्मा संभाला था. इसके बाद उन्होंने दिसंबर माह में देश के विदेश मंत्री के रूप में बागडोर संभाली थी. हालांकि पिछले माह जून में ही बीजिंग यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ अहम मुलाकात व बैठक की थी.
हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक किन गैंग अमेरिका की आलोचना करने के मामले भी चर्चा में रह चुके हैं. वहीं, एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे का हवाला देने और अंततः उसे गिराए जाने की घटना के बाद से वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच द्विपक्षीय संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.
विदेश मंत्री किन गैंग की अनुपस्थिति और नजर नहीं आने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच बीजिंग ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हो रहा है. इससे पहले भी कई सीनियर चीनी अफसर जनता के बीच से अचानक गायब होते रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह भी मानी जाती रही है कि शी जिनपिंग की पार्टी में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चल रहा है.
बताया जाता है कि किन गैंग की आखिरी उपस्थिति रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भाड़े के समूह वैगनर द्वारा छेड़े गए विद्रोह के दौरान देखी गई थी. उस समय बीजिंग में श्रीलंका, वियतनाम और रूस के अधिकारियों के साथ एक बहुपक्षीय बैठक हुई थी. लेकिन उनको वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों जेनेट येलेन और जॉन केरी की हाई-प्रोफाइल यात्राओं के दौरान नहीं देखा गया.
इस बीच जुलाई माह की शुरुआत में यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल का बीजिंग दौरा होने वाला था. लेकिन जोसेफ बोरेल के आगमन से 2 दिन पहले ही यूरोपीय संघ को नियोजित तारीखों के संभव नहीं होने की बात कही थी. किन गैंग के बोरेल से मुलाकात होने का कार्यक्रम भी तय था. लेकिन चीन ने इस मीटिंग को स्थगित कर दिया.
इसके अलावा बीते सप्ताह जकार्ता में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के विदेश मंत्रियों की भी सालाना मीटिंग होनी थी. इसमें भी किन गैंग शामिल नहीं हुए थे. इस मीटिंग का प्रतिनिधित्व शीर्ष राजनयिक वांग यी ने किया था.
.
Tags: China news, China news in Hindi, World news in hindi, Xi jinping
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 14:37 IST