अग्निवीर बन करना चाहते हैं देश की सेवा…, तो यहां करें मुफ्त में तैयारी

अनूप पासवान/कोरबाः- अगर आपकी भी इच्छा है कि अग्निवीर बनकर देश की सेवा में जुट जाएं, तो आपको एक बेहतर विकल्प मिल रहा है. भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जिला प्रशासन कोरबा की ओर से फिजिकल और रिटेन परीक्षा की तैयारी करने के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है .यहां अनुभवी प्रशिक्षक के द्वारा कैंडिडेट्स को बेहतर फिजिकल और क्लासरूम ट्रेंनिंग दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में इन दिनों अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी अग्निवीर भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है. इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.

इन दिन से शुरू होगा प्रशिक्षण
लाइवलीहुड कॉलेज के प्रिंसिपल ए. के. मिश्रा ने बताया कि ने बताया कि 1 मार्च से कोचिंग दी जाएगी. यहां ट्रेनिंग लेने वाले कैंडिडेट्स को सुबह-शाम फिजिकल ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. यह प्रशिक्षण निःशुल्क होगी और यहां कुल 200 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा. 200 में से ऐसे 100 कैंडिडेट्स, जो जिला मुख्यालय से दूर से आएंगे, उनके हॉस्टल में रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरबा जिले के इच्छुक युवक और युवतियां 28 फरवरी तक लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं.

अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च तक चलेगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना है. बता दें कि अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में होगी.

नोट:- मेडिकल फार्मा कंपनी में करता था जॉब, नौकरी छोड़ लगा ली ये देसी दुकान, अब एक महीने में कमा रहा लाखों

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब अग्निपथ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा.
  • आपको लॉगिन करना होगा.
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • आपको फॉर्म में पूरी जानकारी और दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद फिर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आपको आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
  • इसके बाद आपको रसीद प्राप्त होगी, जिसके बाद आपको प्रिंट आउट ले लेना है और सुरक्षित रख देना है.

Tags: Agniveer, Chhattisgarh news, Job news, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *