अग्निवीर बनकर करें देशसेवा, वायुसेना दे रहा मौका, देनी होगी ये परीक्षा

दीपक पाण्डेय/खरगोन.इंडियन आर्मी में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air force) ने अग्निवीर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन (1/2025) जारी हो चुका है. 17 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 6 फरवरी 2024 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते है. 17 मार्च 2024 को ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इस भर्ती में पुरुष एवं महिलाएं दोनों आवेदन कर सकेंगे. आवेदन शुक्ल 550 रुपए है. चार साल के लिए भर्ती की जाएगी.

भर्ती परीक्षा के लिए साइंस के अभ्यर्थी फिजिक्स, गणित एवं अंग्रेजी विषय से कक्षा 12वीं में 50 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. या फिर 50 फीसदी अंकों के साथ 3 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है. गणित एवं फिजिक्स जैसे दो नॉन वोकेशनल विषयों के साथ 50 फीसदी अंकों से दो साल का वोकेशनल कोर्स कंप्लीट होना अनिवार्य है. साइंस के अलाव अन्य विषयों से मिनिमम 50 फीसदी अंको के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

आयु और लंबाई –
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम होना चाहिए. यानी 2 जनवरी 2004 से जुलाई 2007 के बीच जन्म हुआ हो. पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5cm एवं महिला अभ्यर्थी की लंबाई 152cm होना चाहिए. वहीं पुरुष अभ्यर्थी के सीने की चौड़ाई 77cm होने के साथ 5cm तक फुला सकें.

चयन प्रक्रिया

तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी.फिजिकल फिटनेस टेस्ट.ऑनलाइन लिखित परीक्षा.मेडिकल एग्जामिनेशन.फिजिकल टेस्ट में पुरषों को 7 मिनट में 1.6 km दौड़ना होगा. महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 मिनट दौड़ लगानी होगी. इसके बाद पुशअप, सिटअप एवं स्क्वाट्स भी लगानी होगी.

नोटिफिकेशन देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
https://agnipathvayu.cdac.in/AV/#

कैसे करें तैयारी
मध्य प्रदेश के खरगोन में विगत 12 वर्षों से शासकीय सेवाओं सहित अग्निवीर की तैयारी करा रही कोचिंग संस्था स्पेसिफिक क्लासेस के अनुभवी शिक्षक पंकज जोशी एवं ऋषि ठाकुर ने  कहा कि वायु सेना भर्ती के लिए सिलेबस में मैथ्स, रिजनिंग के साथ जनरल नॉलेज (GK) एवं हिंदी, इंग्लिश शामिल है. मैथ्स और रीजनिंग का पोर्स थोड़ा कम रहता है GK का ज्यादा रहता है. इसलिए बच्चों को GK पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. खासकर स्टेटिक्स GK पर ध्यान चाहिए है.

यहां से भी कर सकते है तैयारी
मैथ्स में कैलकुलेशन पार्ट पर ज्यादा ध्यान दें. 10वीं कक्षा के CBSC पैटर्न की मैथ्स के सवाल परीक्षा में आते है. अभ्यर्थी 40 तक पहाड़ें, वर्ग एवं क्यूं को याद करें ले. स्टेशनरी की दुकानों पर आसानी से लुसेंट की बुक्स मिल जाएगी उससे भी तैयारी कर सकते है या फिर यूट्यूब पर टॉपिक और सब्जेक्ट के हिसाब शिक्षकों द्वारा वीडियो बनाकर अपलोड किए गए है.उन्हें देखकर भी तैयारी कर सकते है. आर्थिक रूप से सक्षम बच्चों के लिए कोचिंग संस्थाओं में स्पेशल क्लास चल रही है वहां एडमिशन लेकर भी तैयारी कर सकते है.

Tags: Agniveer, Education, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *