अगले हफ्ते होगी 5 IPO की लिस्टिंग: इनके लिए 2.5 लाख करोड़ की बोलियां मिली थी, टाटा टेक सबसे ज्यादा 70 गुना सब्सक्राइब हुआ था

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अगले हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड समेत 5 IPO की लिस्टिंग होने वाली है। ये सभी IPO पिछले हफ्ते खुले थे और इनके लिए 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां मिली थी। टाटा टेक के अलावा इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), फ्लेयर राइटिंग, गांधार ऑयल रिफाइनरी और फेडबैंक फाइनेंशियल के IPO खुले थे।

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का IPO सबसे ज्यादा 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO के लिए 1.56 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां मिली थी। टाटा टेक, ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। टाटा ग्रुप करीब 19 साल बाद कोई IPO लेकर आया है। इससे पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO आया था।

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 तय किया था। रिटेल निवेशक 24 नवंबर तक IPO के लिए अप्लाय कर सकते थे। अगले हफ्ते कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। टाटा टेक्नोलॉजीज का ग्रे मार्केट प्राइस 80% ऊपर चल रहा है। यानी लिस्टिंग डे पर इसमें 80% की कमाई हो सकती है।

गांधार ऑयल रिफाइनरी भी 64.07 गुना सब्सक्राइब हुआ

  • इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का IPO 38.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे 58,470 करोड़ रुपए की बोलियां मिली। इश्यू का प्राइस बैंड ₹30-₹32 था।
  • गांधार ऑयल रिफाइनरी का IPO 64.07 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे 23,000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली। IPO का प्राइस बैंड ₹160 से ₹169 था।
  • फ्लेयर राइटिंग का IPO 46.68 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे 20,400 करोड़ रुपए की बोलियां मिली है। IPO का प्राइस बैंड ₹288 से ₹304 था।
  • फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO 2.2 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे 1720 करोड़ रुपए की बोलियां मिली। IPO का प्राइस बैंड ₹133 से ₹140 था।

टाटा टेक का 6 करोड़ शेयर से 3 हजार करोड़ जुटाने का प्लान
इस IPO के जरिए अपर प्राइस बैंड पर 60,850,278 शेयर जारी करके 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है। प्रमोटर टाटा मोटर्स और इन्वेस्टर्स अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड अपनी हिस्सेदारी कम कर रही है, इसलिए कंपनी को IPO से कोई पैसा नहीं मिलेगा।

टाटा टेक्नोलॉजीज 1994 में बनी थी
1994 में स्थापित, टाटा टेक्नोलॉजीज ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है। ये ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और उनके टियर-I सप्लायर्स को टर्नकी सॉल्यूशन सहित प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन देती है। कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर फोकस्ड है और वर्तमान में टॉप 10 ऑटोमोटिव ER&D स्पेंडर्स करने वालों में से सात के साथ जुड़ी हुई है। टॉप 10 न्यू एनर्जी ER&D स्पेंडर्स में से भी पांच के साथ टाटा टेक्नोलॉजी जुड़ी हुई है।

कंपनी दो तरह के बिजनेस से पैसा कमाती है:

1. सर्विसेज: कंपनी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग क्लाइंट को बेहतर उत्पाद तैयार करने, डिजाइन, विकसित करने और वितरित करने में मदद करने के लिए आउटसोर्स इंजीनियरिंग सर्विसेज और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज प्रदान करती है। FY23 में सर्विस लाइन से 3,531 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कंपनी को मिला। वहीं H1 FY24 में इससे 1,986 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आया।

2. टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स: अपने प्रोडक्ट बिजनेस के जरिए कंपनी प्रोडक्ट लाइफसाइकिल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर जैसे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बेचती है। इसके अलावा कंसल्टिंग, इम्प्लिमेंटेशन, सिस्टम इंट्रीग्रेशन और सपोर्ट जैसी वैल्यू ऐडेड सर्विसेज भी प्रदान करती है।

अपने एजुकेशन बिजनेस में, यह अपने iGetIT प्लेटफॉर्म के माध्यम से लेटेस्ट इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज में ट्रेनिंग देती है। यह पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों एम्प्लॉइज को अपस्किल और रीस्किल करती है। टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन सेगमेंट से FY23 में कंपनी को 883 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला। वहीं H1 FY24 में में इससे 540.3 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला है।

ब्रोकरेज हाउसेज ने दी थी निवेश करने की सलाह

  • केजरीवाल रिसर्च एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरुण केजरीवाल ने पब्लिक इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी थी। केजरीवाल ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ईवी सेगमेंट में एक लीडिंग प्लेयर है। इसने विश्व स्तर पर कई कंपनियों को ईवी लॉन्च करने, आईसीई को ईवी में री-इंजीनियर करने में मदद की है।
  • बोनान्जा पोर्टफोलियो के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट राजेश सिन्हा ने भी इसमें मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी थी। सिन्हा ने कहा, मार्केट में लिस्ट होने के बाद अपर प्राइस बैंड पर, मार्केट कैप 20,283.43 करोड़ रुपए होगा। ये टाटा एलेक्सी, KPIT टेक्नोलॉजीज, एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज जैसे अपने समकक्षों की तुलना में अंडरवैल्यूड है।
  • मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी – रिसर्च, प्रशांत तापसे ने भी इस IPO में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी थी। प्रशांत के अनुसार इस IPO में अच्छा लिस्टिंग गेन भी मिल सकता है। वहीं रिलायंस सिक्योरिटीज, अरिहंत कैपिटल, वेंचुरा और इन्वेस्टमेंटज़ ने भी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO को ‘सब्सक्राइब’ टैग दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *