अगले महीने यहां होगी रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को मिलेगा नकद

दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन की सामाजिक संस्था भोला पैनल, मंडलेश्वर के तत्वाधान में 5 दिवसीय रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट 5 जनवरी 2024 से 9 जनवरी 2024 तक चलेगा. खरगोन सहित आस-पास के जिलों से 32 क्रिकेट टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 31313 रुपए का इनाम और ट्रॉफी दी जाएगी.

आयोजन समिति के लोकु कुमरावत ने बताया कि विगत 12 वर्षों से संस्था द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, यह 13वां वर्ष है. टूर्नामेंट मंडलेश्वर के स्कूल मैदान पर होगा. प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक अलग-अलग टीमों के बीच मुकाबला होगा. टूर्नामेंट 5 ओवर का रहेगा. 8 जनवरी को सेमी फाइनल मैच 6 ओवर का रहेगा जबकि 9 जनवरी को फाइनल मैच 8 ओवर का रहेगा.

एंट्री के लिए यहां करें संपर्क
मैच में केवल 32 टीमें ही भाग ले सकेंगी. 1 जनवरी 2024 तक समिति के सदस्य चिंटू कुमरावत – 9826868551, लोकू कुमरावत – 9770776060, अंकित राठौड़ – 9617836211 एवं अंतिम भार्गव – 8871745238 के पास 3100 एंट्री करा सकते हैं. एंट्री फीस 3100 रुपए प्रति टीम है. अभी करीब 20 टीमों की एंट्री हो चुकी है.

विजेता टीमों को मिलेगा पुरस्कार
टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 31313 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15115 रुपए, सर्वोच्च अनुशासन टीम को 3131 रुपए, मेन ऑफ द सीरीज 1515 रुपए, मेन ऑफ द मैच (फाइनल) 555 रुपए, छः छक्को पर 666 रुपए, चार चौकों पर 444 रुपए एवं 3 विकेट्स (हैट्रिक) पर 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा.

Tags: Cricket, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *