घोसी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घोसी कोतवाली क्षेत्र के खैरा गाँव मे रिहायशी मड़ई में पशुओं को धुआं करने के लिये रखे कंडे से शनिवार की देर रात मड़ई में आग लग गई। आग लगने से मड़ई में रखे बारह हजार रुपये व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मड़ई में बधी नौ बकरियां,एक गाय व एक बछड़े की आगलगी में जलकर मौत हो गई। मड़ई मे सो रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा गांव निवासी संजू देवी पत्नी