अगर 10वीं पास हैं तो पुलिस विभाग में मिल सकती है नौकरी, जानें यहां

तमिलनाडु यूनिफॉर्मेड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने Gr.II पुलिस कांस्टेबल, Gr.II जेल वार्डर और फायरमैन के पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Nandini Shukla | Updated on: 02 Jul 2022, 10:22:19 AM
police

पुलिस विभाग में मिल सकती है नौकरी (Photo Credit: sakshieducatn)

New Delhi:  

जिनका सपना पुलिस विभाग में नौकरी करने का है उनके लिए अब एक सुनहरा मौका है.  तमिलनाडु यूनिफॉर्मेड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने Gr.II पुलिस कांस्टेबल, Gr.II जेल वार्डर और फायरमैन के पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.  योग्य उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी. इसके अलावा आप सीधे इस लिंक https://tnusrb.tn.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आगनबाड़ी में निकली ढेरों भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

 इस लिंक https://tnusrb.tn.gov.in/pdfs/notification.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (TNUSRB Constable Recruitment 2022) देख सकते हैं. इस भर्ती (TNUSRB Constable Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 3552 पदों को भरा जाएगा.

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना चाहिए. साथ ही तमिल भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क के तौर पर 130 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 18,200 – 52,900/- रुपये हर महीने दिया जायेगा. 

यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन, इन पदों के लिए की जा रही है भर्ती




First Published : 02 Jul 2022, 10:22:19 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *