कैलाश कुमार/बोकारो. कई बार साफ-सफाई के दौरान या अचानक घर में कहीं गुजरते हुए आप के ऊपर छिपकली गिर जाती है. ज्योतिष शास्त्र में इस घटना को सामान्य नहीं माना जाता है. शरीर के किसी अंग पर छिपकली गिरने के भी शुभ और अशुभ संकेत होते हैं. बोकारो चास के भविष्य दर्शन केंद्र के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य सत्यनारायण शर्मा ने Local 18 को इस रहस्य के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि अगर छिपकली किसी महिला के बाएं अंग और पुरुष के दाएं अंग पर गिरे तो इसे शुभ माना गया है.
पुरुषों पर गिरे छिपकली तो…
शुभ संकेत: ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि अगर छिपकली पुरुष के सिर के ऊपर, कान और भौंहों के ऊपर गिरे तो इसे धन प्राप्ति, ऐश्वर्य, राजयोग, सफलता और आभूषण का लाभ मिलने का संकेत माना जाता है.
अशुभ संकेत: वहीं अगर पुरुष के दांत, होंठ के ऊपर और दाढ़ी के ऊपर छिपकली गिर जाए तो यह अशुभ है. इससे रोग, नाश और मृत्युतुल्य कष्ट या अनहोनी की संभावना के संकेत मिलते हैं. ऐसे में पुरुषों को स्नान करके वस्त्र बदल के 51 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इच्छा अनुसार खाद्य सामग्री का तुलादान कर गरीबों को दान करनी चाहिए. कष्ट टल जाते हैं.
महिलाओं के ऊपर गिरे तो…
वहीं महिलाओं के अगर पैर के तलवे, पीठ, कमर, मुंह, कंठ, स्तन में छिपकली गिर जाए तो यह अशुभ संकेत होते हैं. ऐसे में महिलाओं को स्नान करके पुराने वस्त्र को त्याग करना चाहिए और दूसरे वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके अलावा मंदिर में जाकर दीपदान करना चाहिए. पांच बार महामृत्युंजय मंत्र का पाठ भी करना चाहिए. क्योंकि, इससे अशुभ चीजों का प्रभाव कम होता है और हानि से राहत मिलती है.
.
Tags: Bokaro news, Home Remedies, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 10:38 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.