अगर लगाएंगे सही तेल तभी बालों का झड़ना होगा बंद और कमर तक लंबे होंगे बाल, ये ऑयल ट्राई करके देखिए

अगर लगाएंगे सही तेल तभी बालों का झड़ना होगा बंद और कमर तक लंबे होंगे बाल, ये ऑयल ट्राई करके देखिए

5 oils for hair growth : आप अपने साधारण आए तेल में लैवेंडर ऑयल मिलाकर भी लगा सकते हैं.

खास बातें

  • हर तेल लगा लिया पर बाल छोटे हैं.
  • तो ये बेस्ट ऑयल लगाकर देखिए.
  • फिर कमर तक हो जाएंगे आपके बाल.

Best Oil For Hair Growth: लंबे, घने, खूबसूरत, मुलायम, चमकदार बाल भला कौन नहीं चाहता. लंबे बाल तो महिलाओं की खूबसूरती होते हैं और हर महिला चाहती हैं कि उनके बाल लंबे (Long Hair) और लहराते हुए नजर आए. लेकिन धूल मिट्टी, प्रदूषण, (Pollution) अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान में कमी के कारण आजकल बाल सबसे ज्यादा परेशानी झेलते हैं और कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसी कारण महिलाएं छोटे-छोटे बाल रखने लगी हैं. लेकिन अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल कमर तक लंबे हो, लहराते रहें और इनमें नेचुरल शाइन हो, तो हम आपको बताते हैं सात ऐसे तेल (Hair Oil) जो हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

लैवेंडर ऑयल 

लैवेंडर तेल में एंट्री माइक्रोबॉयल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है. जिन लोगों की ड्राई स्कैल्प होती है उन्हें अपनी स्कैल्प पर लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे लगानी चाहिए. आप अपने साधारण आए तेल में लैवेंडर ऑयल मिलाकर भी लगा सकते हैं.

रोजमेरी ऑयल 

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल भी बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है, इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को अंदर से मजबूत करते हैं और बालों की ग्रोथ में बढ़ावा देते हैं. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को आप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगा सकते हैं.

टी ट्री ऑयल 

टी ट्री ऑयल न सिर्फ आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है, बल्कि इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो स्कैल्प को हेल्दी रखती है और हेयर ग्रोथ में बढ़ावा देती है.

ऑलिव ऑयल 

ऑलिव ऑयल यानी कि जैतून का तेल भी बालों के ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को डैमेज होने से बचते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देकर इन्हें लंबा और घना बनाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

थाइम ऑयल 

थाइम तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स पाया जाता है, जो स्कैल्प को डैंड्रफ से बचाता है और बालों की हेयर ग्रोथ में बढ़ावा देता है. इसे अन्य तेल के साथ मिलकर आप अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं.

कैस्टर ऑयल 

कैस्टर ऑयल यानी कि अरंडी के तेल में हेल्दी फैटी एसिड, फॉलिक एसिड पाया जाता है. इसमें विटामिन ए और मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और बालों को लंबा और घना करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नारियल का तेल 

यह सबसे आम तेल है, जो बालों की ग्रोथ में बढ़ावा देता है और नारियल का तेल लगभग हर घर में मिल जाता है. ना सिर्फ बालों में नारियल का तेल लगाने से बल्कि नारियल के तेल का सेवन करने से भी बाल मजबूत और लंबे होते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *