अगर दोबारा मेरे सामने… CM धामी भरी मीटिंग में IAS दीपक रावत पर क्यों भड़क गए? देखें VIDEO

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं. इस बैठक में CM खराब सड़कों को लेकर अफसरों से सवाल करते हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है. CM काफी नाराज हो जाते हैं और कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत को कड़ी चेतावनी देते हैं.

क्या है पूरा मामला?
वीडियो में नजर आ रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जब एक सड़क को लेकर सवाल करते हैं तो अफसर उन्हें साफ जवाब नहीं देते. कोई कहता है कि यह सड़क स्टेट के हिस्से में है तो कोई इसे NHAI का बताता है. इस पर जब मुख्यमंत्री, IAS दीपक रावत से सवाल करते हैं तो वह भी ढंग से जवाब नहीं दे पाते हैं. बस जी…जी करते नजर आते हैं. इस पर सीएम का पारा चढ़ जाता है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहते हैं- हमारे सामने कोई कह रहा है कि ये NH से है, कोई NHAI और कोई स्टेट का बता रहा है. यह क्या है दीपक जी? यह सब ठीक हो जाना चाहिए…आप देख लीजिए वरना… यह सब ठीक बात नहीं है. आप कहो कि एनएचएआई के पास है, वह कहें कि स्टेट के पास है. यह ठीक बात नहीं है. सभी लोग आपस में तय कर लीजिए कि किसको करना है.

कड़ी चेतावनी दे डाली
पुष्कर सिंह धामी इतने नाराज नजर आए कि उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली. कहा कि यह कोई मजाक बात नहीं है. अगर दोबारा मेरे सामने इस तरह की चीज आई तो देख लीजिएगा. मुझे अच्छा नहीं लगता कि किसी के खिलाफ कुछ लिखें-कुछ पढ़ें या किसी को कुछ कहें. ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए. यह बहुत सीरियस बात है.

कौन हैं IAS दीपक रावत?
आपको बता दें कि दीपक रावत उत्तराखंड काडर के आईएएस अफसर हैं और सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक उनकी ठीक-ठाक फॉलोइंग है. दीपक रावत के तमाम वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोगों को हड़काते नजर आते हैं. रावत, अपनी कड़े प्रशासक की छवि के लिए भी जाने जाते हैं.

Tags: CM Pushkar Dhami, CM Pushkar Singh Dhami, IAS



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *