नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग के सभी कायल हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म मैं अटल हूं को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बायोपिक फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अगर उन्हें कभी एक दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो वह क्या करेंगे.
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो वह क्या करेंगे? इस सवाल का उन्होंने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘यकीन करने में ही पूरा दिन निकल जाएगा कि मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं. निर्णय कहां से कुछ लेंगे, ये समझने और यकीन करने में पूरा वक्त बीत जाएगा. तब तक पता चला कि आपका समय खत्म हो गया है.’
भाई भतीजावाद पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) का मुद्दा उठता रहता है. पंकज त्रिपाठी ने इस पर भी खुलकर बात की. उनसे पूछा गया कि नेपोटिज्म को लेकर वह क्या सोचते हैं तो जवाब में एक्टर ने कहा, ‘दुनिया के हर फील्ड में होता है. बाकी फील्ड के लोगों का इंटरव्यू नहीं होता है इसलिए ये मुद्दा नहीं बनता है और टैलेंट टैलेंट होता है, ये भी जरूरी है. किसी परिवार का बच्चा टैलेंटेड भी हो सकता है. तो टैलेंट से चीजों को मापना चाहिए.’
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला पंकज त्रिपाठी का जादू
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें पंकज त्रिपाठी की अदाकारी की तारीफ तो हुई है लेकिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, पांच दिनों में ‘मैं अटल हूं’ 10 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है.
‘मिर्जापुर 3’ का फैंस को है बेसब्री से इंतजार
अब पंकज त्रिपाठी के फैंस बेसब्री से उनकी पॉपुलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं. चर्चा है कि ये सीरीज इसी साल ओटीटी पर दस्तक दे सकती है. इसमें उन्होंने कालीन भैया का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
.
Tags: Entertainment news., Pankaj Tripathi, Prime minister
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 10:20 IST