अगर इस शहर में आपको चाहिए रात रुकने के लिए फ्री जगह, तो यहां है सुविधा

मोहन ढाकले/बुरहानपुर.मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में यदि आप भी रात रुकना चाहते हो तो आपकी यहां पर निशुल्क रुकने की व्यवस्था हो जाएगी. यहां स्थित रैन बसेरे में आधार कार्ड देते हैं तो आप निशुल्क रुक सकते है. नगर निगम की ओर से इसका संचालन किया जाता है. लालबाग क्षेत्र में रेन बसेरा है. जहां पर 25 से 30 बेड लगे हुए हैं. इस रैन बसेरे की खासियत यह है कि यहां पर महिलाएं भी रात रुक सकती है. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

5 वर्षों से रेन बसेरे का हो रहा संचालन
जब रैन बसेरे की प्रभारी मीराबाई ने कहा कि यहां पर रेन बसेरे का संचालन नगर निगम की ओर से किया जाता है. 25 से 30 बेड लगाए गए हैं. यहां पर रात के समय निशुल्क रुकने के लिए बेड दिए जाते हैं. यदि किसी भी व्यक्ति को यहां पर रात रुकना है. तो उसको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ उसके नाम की एंट्री की जाती है. एंट्री होने के बाद यहां पर निशुल्क रुकने की व्यवस्था होती है. लोग ठंड के दिन में अधिक रेन बेसन में रुकते हैं.

यात्री ठंड के दिनों में रैन बसेरे का सबसे अधिक करते हैं उपयोग
सबसे अधिक रैन बसेरे का उपयोग ठंड के दिनों में किया जाता है. यात्री सफर पर निकलते हैं तो उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन नहीं मिलते हैं. तो वह लालबाग क्षेत्र के इस रेन बसेरे में रात रुकते हैं. उनको यहां पर रात में रुखने का किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है. रोजाना 5 से 10 लोग इस रैन बसेरे में आज भी रुक रहे हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *