अनूप पासवान/कोरबाः- अगर आप भी अपनी गाड़ियों को घर के बाहर खड़ी करते हैं, तो अब सतर्क हो जाएं. दरअसल बीती रात सिंचाई कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने तांडव मचाते हुए एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया. जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. मामला सिंचाई कॉलोनी का है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आग के हवाले किया स्कॉर्पियो
एक ओर जहां इन दिनों शहर में चोरों का आतंक है, दूसरी ओर वाहन को आग लगाने की एक नई घटना सामने आई है. यहां घर के बाहर बने शेड के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो को किसी ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना में वाहन लगभग पूरी तरह से जलकर खाक नजर आ रहा है. स्कॉर्पियो वाहन को आग लगाने की यह घटना सिंचाई कॉलोनी रामपुर की है. वाहन मालिक सीनू का कहना है कि रोज की तरह उसने रविवार को अपना वाहन घर के बाहर बने शेड में पार्क कर दी थी. इसके बाद पूरा परिवार भोजन करके सो गया. सुबह जब उठकर देखा, तो वाहन जलकर खाक मिला.
रामपुर सिंचाई कॉलोनी न केवल शहर के पाॅश इलाके में आता है, बल्कि इस क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी और कर्मचारी भी निवास करते हैं. ऐसे में इस तरह असामाजिक तत्वों का दुस्साहसिक ढंग से कॉलोनी के बीच एक वाहन को आग लगाकर गायब हो जाना, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
नोट:- CG Board Exam: बोर्ड परीक्षा के लिए हो रही टेंशन, तो इस नंबर पर करें कॉल, सारी समस्या का होगा समाधान
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
आपको बता दें कि वाहनों में आग लगाने की सामने आई घटना कोई नई नहीं है. कोरबा जिले में पिछले कुछ सालों से इस तरह की घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही है. कोरबा पुलिस द्वारा कई बार इस तरह की घटना में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है.
.
Tags: Burning car, Chhattisgarh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 15:47 IST