अगर आप ट्रिप पर जा रहे हैं तो ये Packing ट्रिक जरूर अपनाएं

देश में  बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें ट्रैवलिंग से बेहद प्यार है. वहीं कुछ लोग ते हर वीकेंड कहीं न कहीं ट्रिप का प्लान बना ही लेते हैं. वहीं इनमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ट्रिप पर जाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें ट्रिप के लिए पैकिंग करना पसंद नहीं

News Nation Bureau | Edited By : Shubhrangi Goyal | Updated on: 21 Sep 2022, 07:07:35 PM
packing tricks

packing tricks (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

देश में  बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें ट्रैवलिंग से बेहद प्यार है. वहीं कुछ लोग ते हर वीकेंड कहीं न कहीं ट्रिप का प्लान बना ही लेते हैं. वहीं इनमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ट्रिप पर जाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें ट्रिप के लिए पैकिंग करना पसंद नहीं  इसलिए  उन्हें चाहकर भी अपनी इच्छा को दबाना पड़ता है. यानि वो ट्रैवलिंग पर तो जाना चाहते हैं, लेकिन पैकिंग की भारी समस्या को देखते हुए घर पर ही बैठ जाते हैं. या अगर वो ट्रिप पर जाते भी हैं तो उन्हें अपना समान ढूंढने में बहुत परेशानी होती है. आइए आज हम आपकी सारी परेशानी का समाधान करते हैं. 

हम आपको बताते हैं कि अगर आप ट्रैवल पर जा रहे हैं तो सबसे पहले पैकिंग के लिए क्या करें.
1. एक तो सबसे पहले पैकिंग के लिए जरूरी समानों की एक लिस्ट तैयार कर लें.

2. जब भी बैग में कपड़े रखने हों तो इन्हें रोल करके रखें, जिससे आपके कपड़े भी कम जगह में आ जाएंगे और खराब भी नहीं होंगे

3. हर चीज को अलग रखें, जैसे गहनों को छोटे डिब्बे और कंटेनरह में रखें. साथ ही माइक्रोफाइबर कपड़े में रोल करें

4. साथ ही सबसे जरूरी चीज ट्रिप में जाने से एक दिन पहले ही सारे दस्तावेज तैयार कर लें, जिससे जाते टाइम जल्दबाजी में कुछ भूलें न

5. स्किन की चीजों को बड़ी बोतलों की जगह, छोटी बोतलों में डाल लें. इससे आपके बैग में काफी जगह बचेगी और आपको अपना समान भी आसानी से मिल जाएगा

6. एयरपॉलिसी अच्छे से पढ़ लें, अगर आपके बैग में ज्यादा समान है तो आपको इसकी ज्यादा कीमत देने पड़ेगी. इसलिए एयर लाइन पॉलिसी के हिसाब से ही सारा समान रखें

 




First Published : 21 Sep 2022, 07:07:35 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *