अरशद खान/ देहरादून:यदि आप भी अपने घर के रूफटॉप या बालकनी पर गार्डिंग करने जा रहे हैं, तो आप ऐसे पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहद लाभदायक साबित होंगे. आप लीफ वेजिटेबल वाले पौधे अपने गमले में लगाएं, इसी के साथ आप औषधीय गुण वाले पौधे भी लगा सकते हैं. वहीं कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं, जो आपके रूफटॉप और बालकनी के वातावरण को बहुत ज्यादा शुद्ध करते हैं. इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसायटी की एक शाखा ‘दून प्लांट लवर’ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले तीन सालों से रूफटॉप गार्डनिंग को बढ़ावा दे रही है. ये तमाम महिलाएं अपने घरों की छत पर और बालकनी में ऐसे पौधे लगाती हैं, जो आपके घरेलू उपयोग में बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. आप इनके साथ जुड़ भी सकते हैं, आप इनसे अपनी रूफटॉप गार्डनिंग की सलाह भी ले सकते हैं. आप इनसे अपनी रूफटॉप गार्डनिंग बनवा भी सकते हैं. वहीं आप इनसे रूफटॉप गार्डनिंग में इस्तेमाल होने वाले प्लांट भी परचेज कर सकते हैं.
Local 18 से बातचीत में दून प्लांट लवर सोसायटी के अध्यक्ष अनिता राय कहती हैं कि वह पिछले 26 सालों से इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर समिति के माध्यम से होम गार्डनिंग का काम कर रही हैं. उन्होंने देहरादून में तकरीबन 30 महिलाओं के साथ मिलकर दून प्लांट लवर एक अन्य समिति बनाई है, जिसकी वह अध्यक्ष हैं और इसके माध्यम से वह देहरादून में होम गार्डनिंग और रूफटॉप गार्डनिंग के प्रति लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
इन पौधों को रूफटॉप गार्डनिंग में करें उपयोग
उन्होंने कहा कि होम गार्डनिंग या टेरेस गार्डनिंग में आप सब्जियों में आलू, टमाटर, प्याज, लौकी, करेला, भिंडी के प्लांट लगा सकते हैं. वहीं यदि आप फल फ्रूट कभी आनंद अपनी छत पर लेना चाहते हैं, तो स्ट्रॉबेरी, बेर, संतरा, अमरूद, अनानास, अनार आदि के प्लांट लगा सकते हैं. ये 8 फीट तक लंबे होते हैं, जो आपके टैरेस पर आसानी से आपको स्वादिष्ट फल देंगे. यदि आप अपने बालकनी में या टेरिस पर सुंदर फूल चाहते हैं तो गेंदा, बालसम, सूरजमुखी, लैवेंडर, वर्बेना, गेलार्डिया जैसे प्लांट लगा सकते हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 17:46 IST