अगर आपके पास भी नहीं है आयुष्मान कार्ड, तो बस ये तीन चीज लेकर पहुंचे यहां

विशाल कुमार/छपरा:- क्या आपका आयुष्मान भारत जन आरोग्य कार्ड बन गया है. अगर नहीं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. बस आपको आधार कार्ड, रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर और राशन कार्ड की जरूरत है. दरअसल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तरह सारण जिला सहित राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ हो गया है. जिसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस अभियान के तहत बनाए गए राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

शत-प्रतिशत जिलेवासियों को मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिशत जिलेवासियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए सिविल सर्जन और आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित अधिकारियों को प्रत्येक घंटे मूल्यांकन और अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा.

निर्माण कार्य का लिया जा रहा है जायजा
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य विभाग) अलंकृता पाण्डेय और प्रशासी पदाधिकारी अभिताभ सिंह ने सोनपुर शहरी क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 2 के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर जाकर जायजा लिया. जहां आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित कार्ड का निर्माण कराया जा रहा था.

नोट:- सभी जड़ी-बूटियों का बाप है ये पौधा…बढ़ाता है दिमाग की शक्ति, चमत्कारी गुण जान हो जाएंगे हैरान

सभी सरकारी और 5 निजी हॉस्पिटल हैं सूचीबद्ध
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सारण जिले के सभी सरकारी अस्पताल तथा 5 निजी अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तिचक परसा, अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय सब्जी बाजारमढ़ौर, मीरा हॉस्पिटल काशी बाजार छपरा, सिद्धि विनायक मेटरनिटी एंड ट्रॉमा सेंटर, काशी बाजार छपरा, द ऑर्नेट हॉस्पिटल सोनपुर के अलावा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इस योजना के तहत सेवाएं उपलब्ध हैं. यहां हर लाभार्थियों को चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.

Tags: Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *