गौरव सिंह/भोजपुर. होली से पहले बेरोजगार युवाओं के लिए राहत वाली खबर है. उनकी बेरोजगारी अब दूर होगी. अब उनको बेहतर कंपनी के साथ बेहतर सैलरी पाने का मौका मिलेगा. दरअसल,बिहार के आरा में फ्लिपकार्ट में जॉब करने के लिए बड़े लेवल पर वेकेंसी निकाली गई. फ्लिपकार्ट के डिलेवरी पार्टनर के लिए 40 डिलेवरी बॉय की जरूरत है. फ्लिपकार्ट आरा कार्यलय के एचआर रविशंकर कुमार के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता में दसवीं पास होना अथवा नाम लिखना-पढ़ना आवश्यक है. साथ में बातचीत करने का तरीका बेहतर होना चाहिए. इन क्वालिटी के साथ अभ्यर्थी 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक आवेदन कर सेकते हैं.
15 से 20 हजार तक मिलेगी सैलरी
फ्लिपकार्ट आरा कार्यलय के एचआर रविशंकर कुमार ने कहा कि जॉब के लिए आरा स्थित न्यू बहिरो कार्यालय में संपर्क करना होगा. एचआर रविशंकर कुमार ने बताया कि फ्लिपकार्ट में डिलेवरी करने के लिए 40 डिलेवरी बॉय की जरूरत है. उनका कार्य क्षेत्र आरा शहर या आसपास के ग्रामीण इलाकों में फील्ड वर्क का होगा. कम्पनी के द्वारा सैलरी के रूप में 15000 से 20 हजार तक दिया जा सकता है. सैलरी अभ्यर्थियों के स्किल पर निर्भर रहेगी. तो आपको भी अगर इस कंपनी में काम करना है तो जल्दी करें.
ये दास्तवेज की है जरूरत
फ्लिपकार्ट आरा कार्यलय के एचआर रविशंकर कुमार ने कहा कि न्यू बहिरो में आज ही मतलब 10 मार्च से ले कर 17 मार्च तक आवेदन लिए जायंगे. कंपनी के मापदंड के हिसाब से अभ्यर्थियों के आधार, पैन, एंड्रॉयड मोबाइल व बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है. इन सभी दास्तवेज के साथ अभ्यर्थी न्यू बहिरो स्थित मदर बेण्ड पब्लिक स्कूल के समीप कार्यलय में संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 09:19 IST