सुमित भारद्वाज/पानीपत .उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को मंडियों में समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को जिला सचिवालय में धान खरीद प्रबंधन को लेकर हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हर आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. मंडियों में किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.उन्होंने बताया कि मोटे धान की सरकारी खरीद 2183 प्रति क्विंटल और ग्रेड ए- 2203 प्रति क्विंटल की दर पर की जाएगी.
उपायुक्त ने माप तौल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में धर्म कांटों का निरीक्षण कर ले और कहीं भी कमी पाई जाती है तो उसको दुरूस्त करवाएं. उन्होंने कहा कि कांटों में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी.
14 प्रतिशत से अधिक न हो नमी
खरीद प्रबंधों की समीक्षा करने के साथ ही किसानों से अपील भी की गई है कि वे धान को सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं. धान की नमी 14 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए.इससे अधिक नमी पाए जाने पर कटौती होगी. धान को सुखाकर लाएंगे तो उनको अपनी फसल को बेचने के लिए इंतजार नही करना पडेगा.
बाहरी राज्यों से धान की आवक रोकने का निर्देश
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अन्य राज्यों से आने वाले रास्तों पर नाके लगाएं ताकि अन्य रास्तों से धान की आवक जिले में ना हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए हम संकल्पित है. किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी.
.
Tags: Haryana news, Local18, Panipat News
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 19:58 IST