अक्टूबर में इस दिन लगेगा चंद्र ग्रहण, नौ घंटे पहले शुरू होगा सूतक काल

परमजीत कुमार/देवघर. साल का दूसरा चंद्रग्रहण अक्टूबर महीने में लगने जा रहा है. अश्विन महीने की पूर्णिमा 29 तारीख को है, इसी दिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भी लगेगा. ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन हिंदू धर्म में इसका आध्यात्मिक महत्व भी है. क्योंकि, ग्रहण लगते ही सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.

मंदिरों में पूजा पाठ भी बंद हो जाती है. यहां तक की मंदिरों के पट बंद हो जाते हैं. कई चंद्र ग्रहण पूर्ण होते हैं तो कई चंद्र ग्रहण खंड होते हैं. वहीं भारत में लगने वाला या दूसरा चंद्र ग्रहण खंडग्रास है. देवघर के ज्योतिष आचार्य जी से जानते हैं कि यह चंद्र ग्रहण भारत में कब लगने जा रहा है और इसका क्या प्रभाव रहेगा?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पं. नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि यह जो साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है, यह अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा, यानी भारतीय समयानुसार 28 तारीख की देर रात 01 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर 02 बजकर 23 मिनट तक चलने वाला है. एक तरफ से कहा जाए अंग्रेजी कैलेंडर के अुसार 29 अक्टूबर को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस चंद्रग्रहण का प्रभाव भारत मे कुल 01 घंटा 18 मिनट तक रहने वाला है.

नौ घंटे पहले सूतक काल
वहीं चंद्रग्रहण के 09 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल मे सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो जाता है. यहां तक मंदिर अशुद्ध न हो, इसके लिए मंदिर के गर्भगृह के पट बंद कर दिए जाते हैं. वहीं चंद्रग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण है जो मेष राशि अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है.

भारत मे यह रहेगा ग्रहण का समय
आगे बताया कि यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. दूसरा चंद्र ग्रहण इसलिए खास है क्योंकि पहला चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं था, लेकिन दूसरा चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में है और भारतीय समय अनुसार चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले यानी 28 अक्टूबर की शाम 04 बजकर 05 मिनट से सूतक काल लग जाएगा. वहीं चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर की रात 1 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा और रात्रि में 2 बजकर 30 मिनट तक ग्रहण रहने वाला है.

इन लोगों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण काल को शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. खासकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और रोगी लोगों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए. इसलिए ग्रहण काल में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि ग्रहण काल में प्रकृति में विचित्र शक्तियां उत्पन्न होती हैं जो सभी प्राणी पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.

इन देशों में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
दक्षिण पूर्वी भाग ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर विश्व के सभी देशों में जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, चीन ईरान, कज़ाख़िस्तान, उज़्बेकिस्तान, सऊदी अरब, जर्मनी, जापान फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, स्वीडन, मलेशिया, अमेरिका एवं अन्य देशों में दिखाई देने वाला है.

Tags: Chandra Grahan, Deoghar news, Local18, Lunar eclipse, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *