अकबर के जमाने की है यह चूड़ी, इतनी मजबूत कि नीचे गिरने से भी नहीं टूटती

शिखा श्रेया/रांची. महिलाओं के बीच चूड़ियों का क्रेज़ काफी देखा जाता है.तो अगर इस नवरात्रि या दिवाली आप कुछ अलग हटके चूड़ी ट्राई करना चाहते हैं.तो आज आऐं झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी में मैदान में लगे ट्रेड फेयर एक्सपो में.जहां पर आपको मिलेगी एक से बढ़कर एक मीना चूड़ी. मीना चूड़ी महिलाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.इस फेयर में शायद कोई महिला हो जो इस चूड़ी को एक बार ट्राई न की हो.

जयपुर से खासकर चूड़ियां लेकर आए मनोज ने कहा कि  मैं जयपुर से खूबसूरत चूड़ियां लेकर आया हूं व फेयर में लोगों के बीच चूड़ियों को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस देखा जा रहा है.खासकर यह मीना चूड़ी महिलाओं को खासा पसंद आ रही है.इसकी खासियत यह है कि यह चूड़ी मल्टी कलर है और इसमें कांच का खूबसूरत वर्क है.इस कारण आप मात्र दो चूड़ी अपने हर एक कपड़े के साथ मैच करके पहन सकते हैं.

मीना बाजार में बिकती थी मीना चूड़ी
मनोज ने कहा कि दरअसल, अकबर के जमाने में जो मीना बाजार लगती थी.वहां इस तरह की चूड़ियां बिकती थी.तभी से यह चूड़ियां चलन में है.इन चूड़ियों की दीवानी रानी महारानी तक थी. उसको पहन के आप एक रॉयल लुक पा सकते हैं. यह पूरे मेटल की बनी हुई है.इसको दो-तीन बार जोर से नीचे पटक भी दे, तो भी यह टूटने वाला नहीं है.इसकी मजबूती ऐसी ऐसी है कि यह सालों साल बरकरार रहेगी.उन्होंने आगे कहा कि कई बार देखा जाता है की चूड़ी साड़ी में या फिर आपके कपड़े में फसती है.लेकिन इस चूड़ी की फिनिशिंग ऐसी है कि आप जैसा भी जालीदार कपड़ा पहन ले यह चूड़ी फसने वाला नहीं है.इसके अलावा कई बार चूड़ी में पानी जाते ही चूड़ी काला पड़ जाता है.लेकिन इसकी चमक बरकरार रहेगी क्योंकि इसमें नेचुरल पॉलिश किया गया है.

मल्टीपरपज है यह चूड़ी
मनोज बताते हैं चूड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दो पीस के सेट में आता है.आप कैसा भी चूड़ी पहन ले बस उसके बीच एक मीना चूड़ी डालें.यह आपके पूरे हाथ का ही लुक चेंज कर देता है.चुकी ये मल्टी कलर है.इसीलिए आप इसे हर तरह की साड़ी व हर कलर के सलवार सूट के साथ मैच करके पहन सकती है. उन्होंने आगे बताया सिर्फ दो चूड़ियों को बनाने में ही 6 से 7 घंटे का समय लगता है.इसे जयपुर में ही महिलाओं द्वारा तैयार की जाती है.इस चूड़ी में हर एक डिजाइन हाथ से बनाई गई है, मशीन का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता.तो अगर आप भी इस नवरात्रि या दिवाली मीना चूड़ी पहनकर फेस्टिवल सेलिब्रेट करने की सोच रही है तो बिना देर किए आजाइये रांची के मोराबादी मैदान में लगे ट्रेड पर एक्सपो में जो की 16 अक्टूबर तक चलने वाला है.

.

FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 17:24 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *