अकबर का किला, गंगा की रेती और राम का मंदिर, संगम किनारे अद्भुत है ये दृश्य….

रजनीश यादव/प्रयागराज: प्रयागराज संगम पर चल रहे माघ मेले में परेड ग्राउंड में एक बड़ा मेला लगा हुआ है. जिसमें कई शिविर और कैंप भी लगाए गए हैं. इसी मेले में अयोध्या के तर्ज पर राम मंदिर बनाया गया है जो एकदम राम मंदिर की तरह दिखता है. इसको बनाने वाले विनय तिवारी बताते हैं कि हम चाहते हैं कि जो भक्त अयोध्या में जाकर राम मंदिर में भगवान राम का दर्शन नहीं कर पाया है. वह प्रयागराज संगम पर आकर माघ मेले में ही भगवान राम की भव्यता का दर्शन कर सकते हैं.

अयोध्या के तर्ज पर ही बने इस मंदिर में ठीक प्रभु श्रीराम के अयोध्या में स्थापित मूर्ति के तर्ज पर बनाया गया है. इसके अलावा एक बड़ी सी हनुमान जी की मूर्ति बनी हुई है. इस मूर्ति की खास बात यह है कि इस मंदिर में भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण की मूर्ति के साथ सेवक के रूप में हनुमान जी की भी मूर्ति बनी हुई है. इसमें लाइटिंग की व्यवस्था इतनी अच्छे से की गई है कि अंदर घुसते ही शांति का अनुभव होने लगता है. उनकी सेवा के लिए पुजारी रखे गए है, जो यहां बैठकर दिनभर भजन सुनते हैं और आने वाले भक्तों को भगवान राम की महिमा के बारे में बताते हैं.

इतना है प्रवेश का टिकट
भगवान राम के दर्शन के लिए मंदिर के प्रवेश गेट पर ₹20 का टिकट लेना पड़ता है. विनय तिवारी बताते हैं कि यह टिकट भक्तों की सुविधाओं के लिए ही और मंदिर के साज सज्जा के लिए लिया गया है. संगम पर माघ मेले में स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां आकर भगवान राम का भी दर्शन कर लें.पांडाल सुबह 9:00 बजे से खुलकर रात में 10:00 बजे तक खुला रहता है. यह शिविर 3 मार्च तक खुला रहेगा.

Tags: Local18, Prayagraj News, Ram Mandir

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *