अंबाला में इस संस्था का दावा, इस कोर्स में एडमिशन से बन जाएगा करियर!

कृष्ण बाली/अंबाला: एक तरफ जहां विद्यार्थी को 10वीं कक्षा पास करने के बाद से ही करियर की चिंता सताने लग जाती है. वहीं दूसरी तरफ अंबाला का राजकीय बहुतकनीकी संस्थान एडमिशन लेने पर विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का दावा कर रहा है. इस बारे में प्लास्टिक ब्रांच एचओडी ने कहा कि हम केवल पॉलिथीन को ही प्लास्टिक समझ लेते हैं. सरकार ने भी केवल प्लास्टिक की सिर्फ 30 आइटम बैन की है.

खेलों से लेकर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र तक आज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत से अवसर हैं. लेकिन छात्र इसे लेकर जागरूक नहीं हैं, जिसके चलते प्लास्टिक के कोर्स में बच्चे कम आ रहे हैं. लेकिन, इस कोर्स के सभी बच्चों को नौकरी मिली है. एक भी बच्चा ऐसा नहीं है, जिसे रोजगार न मिला हो. इन्हीं आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए अंबाला का राजकीय बहुतकनीकी संस्थान 100 प्रतिशत नौकरी का दावा करता है. प्लास्टिक के क्षेत्र में विद्यार्थियों का भविष्य काफी ज्यादा उज्जवल है.

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. राजीव सपरा का कहना है कि आने वाले समय में प्लास्टिक से बनी हुई चीजों में काफी स्कोप है. क्योंकि आज कल हमारी ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के बाहर बॉडी प्लास्टिक की होती है. ऐसे में हमारे यहां पर प्लास्टिक ट्रेड है, जिसमें अक्सर सीटें खाली रहती हैं. लेकिन विद्यार्थियों को ये जानने की जरूरत है की प्लास्टिक में बहुत अच्छा भविष्य वो बना सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 17:26 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *