अंधविश्वास ने ली जान: पीटने के बाद गर्दन पर खड़े होकर तांत्रिक ने बेटी को मार डाला, बताया था भूत-प्रेत का साया

Tantrik killed daughter of a retired teacher by standing on her neck In Etawah

तांत्रिक ने की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा में मानसिक रूप से कमजोर महिला पर भूत-प्रेत का साया बताकर इलाज कर रहे तांत्रिक ने पाइप से पीटकर उसे बेहाल कर दिया। इसके बाद गर्दन पर खड़े होकर तांत्रिक ने उसकी हत्या कर दी। परिजनों को सात दिन में बेटी के उठने का आश्वासन देकर आरोपी फरार हो गया। 

परिजनों ने 24 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली क्षेत्र के पथवरिया निवासी सुरेश सक्सेना सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। घर में पति-पत्नी, एक बेटा और शादीशुदा बेटी प्रिया (38) थे। सुरेश की पत्नी रानी ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार रहने के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। 

इसलिए काफी समय से मायके में ही रह रही थी। उसका इलाज तमाम जगहों पर कराया पर आराम नहीं मिला। कुछ समय पहले पति के संपर्क में शहर का एक तांत्रिक आया। उसे व्यथा बताई तो वह बेटी को देखने घर आया। उसने बेटी को देखकर भूत-प्रेत का साया होने की बात कही।

दावा किया कि तंत्र विद्या के जरिए उनकी बेटी को सही कर देगा। शुक्रवार को तांत्रिक ने घर पर हवन किया था। शनिवार को तांत्रिक ने भूत-प्रेत भगाने की बात कहकर प्रिया के साथ पानी के पाइप से मारपीट की और उसके बाद उसकी गर्दन पर खड़ा हो गया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *