लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा. चाहे सर्दी हो या गर्मी, अंडे खाने के शौकीन आपको हर जगह मिल जाएंगे. एक अंडे से ही अनेकों व्यंजन बनाएं जाते है, जो हर किसी को खाने में पसंद आते हैं. इससे हमारे शरीर को कई पोषक तत्व भी मिलते है, जो आपको मजबूत बनाते हैं. आज हम आपको अंडे के एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जहां जांजगीर का एक युवक अंडे के बिजनेस से हजारों लाखों रुपए कमा रहा है.
आपको बता दें कि जिला जांजगीर में दुर्गुश नाम के एक युवक ने 2014 में लल्लू एग सेंटर के नाम से दुकान खोली. जिसके बाद युवक ने अंडे का व्यापार करना शुरू कर दिया है. आज के समय में ये युवक नौकरी वाले लोगों से भी अधिक पैसा कमा रहा है. दुर्गेश ने बताया कि जहांगीर से 07 किलोमीटर दूर सुकली से आकर अंडे की दुकान खोलकर व्यापार शुरू किया है.
B.Sc. पास बेच रहा अंडे
लल्लू एग सेंटर के संचालक दुर्गेश राठौर ने बताया कि मैने साइंस से ग्रेजुएशन और आईटीआई की है. दुर्गेश ने बताया कि मैने जॉब की तरफ ध्यान ना देकर स्वयं का व्यवसाय करने की सोची और जांजगीर में मेन रोड पर बंसल ट्रेडर्स के पास आनंद होटल कॉम्प्लेक्स में अंडे की थोक और चिल्हर की दुकान लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि यह दुकान सन 2014 से चला रहे हैं.
महीने में इतनी कमाई
वहीं, दुकानदार दुर्गेश ने बताया कि एक दिन में 200 रैकेट (ट्रे) यानी 6000 नग तक अंडे बेच लेते हैं. जिसकी कीमत 36,000 रुपए है. वहीं, उन्होंने बताया कि महीने में 6000 ट्रे (रैकेट) अंडे की बिक्री करते हैं. जिसकी कीमत 10 लाख से 11 लाख है. दुर्गेश ने बताया कि महीने में 40 से 50 हजार की कमाई कर लेते हैं. थोक और चिल्हर अंडा लेना चाहते हैं, तो आ जाएं जांजगीर जिला मुख्यालय के मेन रोड में बंसल ट्रेडर्स के बगल में आनंद होटल कॉम्प्लेक्स में लल्लू एग सेंटर है. ये दुकान सुबह 09 बजे से रात 09 बजे तक खुली रहती है.
.
Tags: Business ideas, Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 13:32 IST