ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. क्रिकेट के नौनिहालों के लिए अच्छी खबर है. इस बार मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ कॉमन लीग मैच के बदले हर आयु के खिलाड़ियों का अलग-अलग मैच करवाएगा. इसके तहत अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और सीनियर वर्ग की टीम अपने ही आयु वर्ग की अलग-अलग टीम के खिलाफ खेलेगी. सबसे पहले आठ मार्च से अंडर-14 का लीग मैच शुरू होगा. इसके लिए आठ टीमों का चयन किया गया है, जो 12 मैच खेलेगी. यह आयोजन शुभंकरपुर क्रिकेट मैदान में किया जा रहा है.
जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हर साल जिले में जिला क्रिकेट लीग का आयोजन होता था. जिसमें हर आयु के खिलाड़ी एक साथ खेलते थे. लेकिन, इस बार हर आयु के खिलाड़ियों का अलग-अलग मैच होगा. इसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में शीर्ष आठ टीमों के बीच मुकाबला होगा. टीमों को दो पूल में लॉटरी के माध्यम से बांटा गया है. उन्होंने बताया कि सभी मैच 30-30 ओवर के होंगे.
दो ग्रुप में बांटी गई टीमें
ग्रुप ए में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी, बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स, पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी और जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी है. जबकि, पूल बी में दिव्य दृष्टि फाउंडेशन, बिहार स्टेट टी-20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन, पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी और प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब को रखा गया है. उद्घाटन मैच सात फरवरी को संस्कृति क्रिकेट एकेडमी और जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा.
यह है मैच का शेड्यूल
7 फरवरी : संस्कृति क्रिकेट एकेडमी बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी
9 फरवरी : दिव्य दृष्टि फाउंडेशन बनाम बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन
10 फरवरी: बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी
11 फरवरी : बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी
12 फरवरी: संस्कृति क्रिकेट एकेडमी बनाम बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स
13 फरवरी : बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब
14 फरवरी : बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी
15 फरवरी :दिव्य दृष्टिफाउंडेशन बनाम पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी
16 फरवरी: पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी बनाम जस्ट चेपियन क्रिकेट एकेडमी
17 फरवरी: पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी बनाम प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब
18 फरवरी: सस्कृति क्रिकेट एकेडमी बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी
10 फरवरी: दिव्य दृष्टि फाउंडेशन बनाम प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब
.
Tags: Bihar News, Cricket, Local18, Muzaffarnagar news, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 17:52 IST