इंदौर. अंडमान निकोबार की एक महिला ने इंदौर में एफआइआर कराई है. महिला ने इंदौर के एक रिक्शा वाले पर लाखों के गहने चुराने का आरोप लगाया है. महिला की रिक्शा वाले से फ़ेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी और फिर उससे मिलने वो अंडमान निकोबार से इंदौर चली आयी. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ़्तार कर गहने भी ज़ब्त कर लिए हैं.
अंडमान निकोबार में रहने वाली इस महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए इंदौर के रिक्शा चालक से हुई. बात इतनी बढ़ी कि महिला उस रिक्शा चालक से मिलने इंदौर चली आयी. लेकिन लौटने के बाद आइलैंड पोर्ट ब्लेयर पुलिस से रिक्शा चाल की शिकायत की कि उसने गहने चुरा लिए. पोर्ट ब्लेयर पुलिस ने ई मेल के जरिए इंदौर पुलिस को सूचना दी.
ये है शिकायत
पुलिस शिकायत में महिला ने कहा- मैं 27 जुलाई को उज्जैन इंदौर घूमने गई थी. मैंने उज्जैन से ऑटो किया था. इसका ऑटो no मुझे याद नहीं है. मैं उज्जैन से इंदौर आई थी तो 56 दुकान पर लगभग रात साढ़े दस बजे तक रुकी. फिर उसी ऑटो ने रात 2 बजे एयरपोर्ट पर मुझे छोड़ दिया. मैं अंडमान वापस आ गई. एयर पोर्ट पर जब मैंने अपना बैग चेक किया तब उसमें रखे मेरे सोने के जेवर एक छोटी सोने की चेन, बड़ी सोने की चेन, दो ईयर रिंग, गोल्ड नोज रिंग बैग में नहीं दिखे. तब मुझे समझ आया कि जब 56 दुकान मैं घूमने गई थी तब यह बैग मैंने ऑटो में छोड़ दिए थे. बस उसके बाद वो मुझे नहीं मिले.
ये भी पढ़ें- Indore : गायब हो गई सीड प्रोसेसिंग लैब, जहां रिसर्च होना थी वहां दीवारों पर दीमक, जमीन पर शराब की बोतलें
फेसबुक पर दोस्ती
पुलिस के मुताबिक़ ऐसा पता चला है कि आरोपी रिक्शा चालक समीर खान और महिला की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. इसलिए महिला उसके साथ घूम रही थी. अब महिला ने गहने चोरी होने की शिकायत की है. इसकी जांच की जा रही है.
.
Tags: Indore News Update, Indore Police
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 14:33 IST