अंग्रेजों ने 2019 में दिया था जख्म, टीम इंडिया के पास हिसाब बरार करने का मौका

हाइलाइट्स

2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया था
भारतीय टीम के पास अपने घर में अंग्रेजों से हिसाब बराबर करने का मौका

नई दिल्ली. लगातार 5 मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 29वें मुकाबले में रविवार यानी आज मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ेगी. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी वहीं इंग्लैंड के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. जोस बटलर (Jos Buttler) की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. इंग्लैंड टीम की कोशिश भारत के विजय रथ को रोकने की होगी. इस दौरान इंग्लिश टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने अपनी टीम को चेतावनी दी है. मोंटी का कहना है कि टीम इंडिया को उसके घर में हराना बटलर एंड कंपनी के लिए आसान नहीं होगा.

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर जीत का पंच जड़ा. अब भारतीय टीम की नजर इंग्लैंड को हराकर जीत के सिक्सर लगाने पर है. भारतीय टीम को इसी इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप में हराकर उसके विजय रथ को रोका था. टीम इंडिया उस 4 साल पुराने जख्म का हिसाब बराबर करने के इरादे से इकाना में उतर रही है.

कौन हैं क्रिकेटर केशव महाराज की वाइफ लेरिशा? जिसने कथक के जरिए जीता था सास का दिल, भारत से है खास कनेक्शन

वॉर्नर ने 14 घंटे के भीतर मार्करम को दूसरे नंबर से धकेला, शतकवीर रवींद्र ने कोहली से छिना तीसरा स्थान, रोहित 8वें नंबर पर लुढ़के

‘आप शेर के मैदान में आए हो’
मोंटी पनेसर ने न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन से एक्सक्लूसिव से बातचीत में इंग्लैंड के लिए कहा, ‘ भूल जाओं की हम वर्ल्ड चैंपियन हैं. भारत को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है. आप शेर के मैदान में आए हो. भारत में क्रिकेट काफी पॉपुलर है. आप भारतीय फैंस को दिखाना चाहते हो कि हम क्रिकेट ऐसे खेलते हैं. इंग्लैंड को यह भूलना होगा कि वह टी20 और वनडे का वर्ल्ड चैंपियन है. आप 4 साल पहले चैंपियन थे. इसलिए उन सभी को भुलाकर आपको भारत में नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है. आपको यहां की परिस्थिति के अनुसार आपको खेलना होगा.’

‘आईपीएल की तरह खेलें इंग्लैंड के खिलाड़ी’
इंग्लैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप में भारत को अपने घर में 31 रन से हराया था. उस मैच में इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 111 रन की पारी खेली थी जबकि भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 102 रन बनाए थे. भारत के पास अपने घर में उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है. बकौल मोंटी पनेसर, ‘ हम अफगानिस्तान से हार गए. मुझे लगता है कि हमारी टीम में आत्मविश्वास की कमी है. जोस बटलर अपना स्वाभाविक गेम अभी तक विश्व कप में नहीं खेल पाए हैं. जिस तरह से वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं उन्हें उसी तरह इस टूर्नामेंट में भी खेलना चाहिए.’ पनेसर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी जिस तरह से आईपीएल में खुलकर खेलते हैं, वैसा विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Monty Panesar, ODI World Cup

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *