अंग्रेजों के जमाने के इस स्कूल का बदलेगा लुक, स्मार्ट सिटी कर रही कायाकल्प

शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी के सबसे पुराने स्कूल या सही मायनों में कहे तो अंग्रेजों के जमाने के स्कूल का रंग रूप बदलने जा रहा है. झांसी के सदर बाजार में स्थित सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को स्मार्ट सिटी के मिशन कायाकल्प के तहत बदला जा रहा है. स्कूल की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग की जगह एक नई शानदार और आधुनिक बिल्डिंग बनाई जा रही है. इस साल के अंत तक विद्यार्थी यहां पढ़ाई शुरु कर देंगे.

स्कूल की प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने बताया कि स्कूल की शुरूआत 1943 में हुई थी. हाईस्कूल का पहला बैच 1944 में पास हुआ. 1951 में स्कूल को इंटर तक की मान्यता दे दी गई. जिस बिल्डिंग में स्कूल चल रहा है वहां अंग्रेजों के जमाने में गेस्ट हाउस हुआ करता था. आज भी स्कूल के हर क्लास में आपको अंग्रेजों के घर की तरह फायर प्लेस देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही इस स्कूल की फ्लोरिंग भी लकड़ी की है जो अंग्रेजों के जमाने में हुआ करती थी. छत भी बहुत ऊंची बनी हुई है.

क्या है नए बिल्डिंग की खासियत ?
100 साल से भी पुरानी इस बिल्डिंग में पिछले 78 साल से यह स्कूल चल रहा है. अब बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. इसको देखते हुए 17 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से स्मार्ट सिटी द्वारा नई बनाई जा रही है. प्रिंसिपल ने बताया कि नई बिल्डिंग में 28 कमरे होंगे. इसके साथ ही जहां एनसीसी रूम और कोई विद्यार्थी बीमार पड़ जाए तो उसके लिए एक मेडिकल रूम भी बनाया जा रहा है. अगले दो से तीन महीने में बिल्डिंग का काम पूरा हो जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 23:26 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *