अंग्रेजी की परीक्षा देकर बाहर निकली बोर्ड की छात्राएं, गेट पर पूछा सिंपल सवाल, जवाब सुन बेहोश हुई रिपोर्टर

बिहार में कुछ भी हो सकता है. यहां जब ऐसे स्टूडेंट को टॉपर घोषित किया जा सकता है, जिसे पॉलिटिकल साइंस बोलना ना आता हो, तो यहां कुछ भी पॉसिबल है. ऐसा नहीं है कि इसके लिए सिर्फ प्रशासन जिम्मेदार है. यहां के स्टूडेंट्स भी किसी से कम नहीं हैं. आमतौर पर आपने देखा होगा कि परीक्षा से पहले स्टूडेंट उस सब्जेक्ट से जुड़ी सारी जरुरी चीजें याद कर लेता है. बोर्ड में सवाल कहीं से भी आ सकते हैं. इस वजह से पूरा सिलेबस कवर करना पड़ता है. लेकिन बिहारी स्टूडेंट तो सबसे अलग हैं.

इस समय बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं. तीन फरवरी को अंग्रेजी का पेपर था. सोशल मीडिया पर इस एग्जाम के बाद एक लड़की कई सेंटर पर पहुंची. लोकल रिपोर्टर दिख रही इस लड़की ने एग्जाम देकर बाहर निकली छात्राओं से एक बेहद सिंपल सवाल पूछा. लेकिन ज्यादातर छात्राएं इसका जवाब नहीं दे पाईं. जरा रुकिए, इनसे टेक्स्ट बुक या ग्रामर से जुड़ा कोई सवाल नहीं पूछा गया था. लड़की ने इन छात्राओं से सिर्फ इंग्लिश की स्पेलिंग पूछ ली थी.

दिए ऐसे जवाब
वायरल हो रहा ये वीडियो बारहवीं की परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटर के बाहर का है. इसमें कई स्टूडेंट्स एग्जाम देने के बाद सेंटर से बाहर आई थीं. तीन घंटे अंदर उन्होंने अंग्रेजी की परीक्षा का जवाब लिखा था. जब बाहर आने के बाद इनसे पूछा गया कि इंग्लिश की स्पेलिंग क्या है, तो ज्यादातर के पसीने छूट गए. कई लड़कियों को इंग्लिश की स्पेलिंग ही नहीं आती थी. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने एग्जाम कैसे लिखा होगा?

लोगों को आई हंसी
भले ही इस वीडियो में लड़कियों को इंग्लिश की स्पेलिंग बताने में पसीने छूटते नजर आए, लेकिन इनके लोगों की हंसी छूट गई. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इसपर जमकर प्रतिक्रिया दी. एक शख्स ने लिखा कि ये हैं बिहार के होनहार युवा. वहीं एक अन्य यूजर ने ताना मारते हुए लिखा कि पापा की परियों को उड़ने से फुर्सत हो तब तो इंग्लिश की स्पेलिंग बताएंगी. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.

Tags: Ajab Gajab, Bihar board, Funny story, Weird news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *