हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन अब 30 सितंबर तक चलेगी, झारखंड के इन स्टेशनों पर है ठहराव

मो. इकराम/धनबाद. अगर आप हैदराबाद से झारखंड आने की सोच रहे हैं या यहां से सिकंदराबाद जानें का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. रेलवे के इस फैसले से इस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है.

गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर तक किया जाएगा. जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर तक चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन झारखंड के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए चलती है. इस ट्रेन में सामान्य क्षेणी के बोगी के साथ स्लिपर और एसी के भी डब्बे हैं. इसमें बुकिंग चालू है.

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेनः यह ट्रेन प्रतेक शनिवार रात 9 बजे हैदराबाद से रक्सौल के लिए रवाना होगी. रविवार रात 8:20 बजे रांची, 9:35 बजे मुरी, 10:45 बजे बोकारो, 11:38 बजे चंद्रपुरा, रात 12:40 बजे (सोमवार) धनबाद, 1:32 बजे बराकर, 2:03 बजे चित्तरंजन, अहले सुबह 2:54 बजे मधुपुर, 3:25 बजे जसीडीह रुकते हुए दोपहर 1:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

शनिवार को पहुंचेगी सिकंदराबाद
गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: वापसी में यह गाड़ी प्रतेक गुरुवार शाम 7:15 बजे रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए खुलेगी. जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, बराकर, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी और रांची होती हुए शनिवार दोपहार 1:00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *