हेमा मालिनी से एकतरफा प्यार, तो मीना कुमार से कही न गई दिल की बात, एक्टर ने फिर कर ली थी एयर हॉस्टेस से शादी

05

मीना कुमारी शादीशुदा थीं, इसलिए राज कुमार कभी अपने दिल की बात उनसे न कह पाए. बाद में, राज कुमार ने एक एयर हॉस्टेस जेनिफर से शादी कर ली जो एक एंग्लो-इंडियन थीं. जेनिफर ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया. राज कुमार और गायत्री जिंदगीभर साथ रहे. उनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम है- पुरु राज कुमार, पाणिनी राज कुमार और वास्तविकता पंडित. राज कुमार का 69 साल की उम्र में गले के कैंसर के चलते 3 जुलाई 1996 को निधन हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *