रायपुर. हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के बाद तबाही का मंजर सामने आया है. प्रदेश में पिछले दिनों की प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार को केंद्र की ओर से मदद मिली है. केंद्र ने करीब 2700 करोड़ रुपए सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए भेजे है. केंद्र के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए 11 करोड़ रुपये के सहायता की घोषणा की है. इसकी जानकारी सीएम बघेल ने एक ट्वीट के जरिए दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में भीषण प्राकृतिक विपदा आई है. ऐसे में हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर चर्चा की थी और हिमाचल के हालात की जानकारी ली थी. सीएम बघेल ने उनसे कहा कि पूरा देश हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है. हम सब सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट में किया मदद का ऐलान.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि इस बार के मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. लगातार मूसलाधार बारिश होने से अनेकों जगहों पर पहाड़ दरक गए. वहीं, नदियों के उफनाने से हालात और भी खराब हो गए. कई जगहों पर सड़कें नदी-नालों में समा गईं, जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
.
Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news, Flood, Heavy rain, Himachal news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 18:51 IST