हिमाचल की मदद के लिए आगे आई छत्तीसगढ़ सरकार, 11 करोड़ की सहायता का ऐलान

रायपुर. हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के बाद तबाही का मंजर सामने आया है. प्रदेश में पिछले दिनों की प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार को केंद्र की ओर से मदद मिली है. केंद्र ने करीब 2700 करोड़ रुपए सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए भेजे है. केंद्र के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए 11 करोड़ रुपये के सहायता की घोषणा की है. इसकी जानकारी सीएम बघेल ने एक ट्वीट के जरिए दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में भीषण प्राकृतिक विपदा आई है. ऐसे में हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर चर्चा की थी और हिमाचल के हालात की जानकारी ली थी. सीएम बघेल ने उनसे कहा कि पूरा देश हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है. हम सब सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे.

Himachal Floods, Himachal Rain Updates, Himachal heavy rain, Chhattisgarh government 11 crore assistance for Himachal,  CM Bhupesh Baghel announced assistance of rs 11 crores for Himachal, Himachal Natural disaster, Himachal updates, Himachal weather, Himachal Latest news, shimla news, cg news, Chhattisgarh news, हिमाचल बाढ़, हिमाचल मौसम, हिमाचल बारिश, छत्तीसगढ़ सरकार 11 करोड़ सहायता, सीएम भूपेश बघेल ने किया 11 करोड़ हिमाचल के लिए सहायता का ऐलान, हिमाचल समाचार, शिमला न्यूज, छत्तीसगढ़ समाचार

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट में किया मदद का ऐलान.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया है. मूसलाधार बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा के निशान हर तरफ देख जा सकते हैं. शिमला से लेकर धर्मशाला, सोलन, कुल्‍लू, बिलासपुर तक में व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. सड़कें, मकान, व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान आदि को भी नुकसान पहुंचा है. सुदूर पहाड़ी इलाकों में आवश्‍यक सामान की आपूर्ति पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 3 से 4 दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले सप्‍ताह से मौसम के तेवर और तल्‍ख होने के आसार हैं. ऐसे में लोगों के साथ ही स्‍थानीय प्रशासन की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

बता दें कि इस बार के मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. लगातार मूसलाधार बारिश होने से अनेकों जगहों पर पहाड़ दरक गए. वहीं, नदियों के उफनाने से हालात और भी खराब हो गए. कई जगहों पर सड़कें नदी-नालों में समा गईं, जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news, Flood, Heavy rain, Himachal news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *