हिताची पेमेंट सर्विसेज ने लॉन्च किया देश का पहला UPI-ATM: अब QR कोड स्कैन कर निकाल सकेंगे ATM से कैश, जाने पूरी प्रोसेस

  • Hindi News
  • Business
  • Hitachi Payment Services Launches Country’s First UPI ATM, Now You Can Withdraw Cash From ATM By Scanning QR Code, Know The Complete Process

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
हिताची के मुताबिक, UPI-ATM सुरक्षित और यूज करने में काफी आसान है। - Dainik Bhaskar

हिताची के मुताबिक, UPI-ATM सुरक्षित और यूज करने में काफी आसान है।

जापान की कंपनी ‘हिताची पेमेंट सर्विसेज’ ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिल कर देश का पहला ‘व्हाइट लेवल UPI-ATM’ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम ‘हिताची मनी स्पॉट UPI ATM’ दिया है। इससे यूजर अब ATM डिस्प्ले पर UPI के जरिए QR कोड स्कैन कर कैश निकाल पाएंगे।

इसके लिए अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं पडेगी। फिलहाल कई बैंक ATM से कार्ड लेस कैश निकालने की सुविधा दे रहें हैं। लेकिन, इसके लिए ग्राहकों को मोबाइल OTP देना पड़ता है।
क्या है ये सिस्टम?
‘व्हाइट लेवल UPI-ATM’ से पैसा निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपके स्मार्ट फोन में कोई भी UPI इनेबल ऐप की जरूरत होगी। इसके जरिए आप मल्टीपल बैंक अकाउंट का यूज कर के किसी भी बैंक के ATM से कैश निकाल पाएंगे।

कैसे काम करेगा ये सिस्टम?

  • इसमें आपको ATM मशीन पर जाकर निकाले जाने वाली अमाउंट को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद ATM पर QR कोड डिस्प्ले होगा।
  • अपने मोबाइल में इन्स्टॉल UPI पेमेंट ऐप को खोले और उससे ये QR कोड स्कैन करें।
  • इसके बाद आपको अपना UPI पिन भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
  • ऑथेंटिकेशन के बाद आपका पैसा ATM से विड्रॉल हो जाएगा।

मई 2022 में RBI ने जारी किया था नया नियम
पिछले साल 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक सर्कुलर जारी कर UPI के जरिए कैश विड्रॉल की सुविधा देने की जानकारी दी थी। सर्कुलर में RBI ने कहा था कि सभी बैंक, ATM नेटवर्क और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स (WLAOs) अपने ATM पर इंटर-ऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा उपलब्ध कराएं।

क्या है व्हाइट लेबल ATM (WLAs)?
व्हाइट लेवल ATM उन ATM मशीनों को कहा जाता है जो किसी नॉन बैंकिंग सर्विस की ओर से लगाए जाते हैं और इनका पूरा मेंटेनेंस भी इन्हीं सर्विस प्रोवाइडर के पास होता है।

लॉन्च पर कंपनी ने बताया कि वह भारत का पहला UPI-ATM लॉन्च कर रही है जो एक तरह का व्हाइट लेवल एटीएम (White Label ATM- WLA) होगा। (सुमिल विकमसे, एमडी और सीईओ हिताची)

लॉन्च पर कंपनी ने बताया कि वह भारत का पहला UPI-ATM लॉन्च कर रही है जो एक तरह का व्हाइट लेवल एटीएम (White Label ATM- WLA) होगा। (सुमिल विकमसे, एमडी और सीईओ हिताची)

NPCI ने कहा- UPI ATM मील का पत्थर साबित होगा
इसके लॉन्च के मौके पर NPCI नेकहा- ‘इस इनोवेटिव और कस्टमर फ्रेंडली सुधार के लिए हम खुश हैं। UPI ATM का लॉन्च बैंकिग सर्विस में मील का पत्थर साबित होगा। इस इनोवेटिव कॉन्सेप्ट को फिजिकल कार्ड के बिना भारत के दूरदराज के इलाकों तक कैश की तत्काल सुविधा देने के लिए डिजाइन किया गया है।’

हिताची के पास 65 हजार से ज्यादा ATM
हिताची पेमेंट सर्विसेज कैश डिपॉजिट फैसिलिटी देने वाला अकेला व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर (WLAOs) है। भारत में 3,000 लोकेशन्स पर इसके एटीएम है। हिताची के मैनेजमेंट के तहत 65,500 से ज्यादा ATM है, इसमें 27,500 कैश रीसाइक्लिंग मशीनों भी हैं। कंपनी के पास 9,500 WLA हैं। इसके अलावा, यह 3o लाख से ज्यादा मर्चेंट टचप्वाइंट की सुविधा भी देता है, जिसके जरिए रोज 70 लाख से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन किए जाते हैं।

अगस्त में UPI ट्रांजैक्शन 1 हजार करोड़ के पार
अगस्त 2023 में UPI ट्रांजैक्शन की संख्या बढ़कर 1,024 करोड़ हो गई है। वहीं अगस्त में टोटल ट्रांजैक्शंस की वैल्यू यानी लेनदेन की राशि 15.18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रही है। यह ट्रांजैक्शन पिछले साल इसी महीने के मुकाबले करीब 400 करोड़ ज्यादा है और इसके जरिए ट्रांसफर की गई राशि करीब 5 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। अगस्त 2022 में UPI से टोटल 658 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए थे। इस साल जुलाई में UPI के जरिए टोटल ट्रांजैक्शन 996 करोड़ रहे थे।

100% सालाना की स्पीड से बढ़ रहा UPI ट्रांजैक्शन
1 हजार करोड़ ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार करने पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके अभी और बढ़ने की उम्मीद है। वर्ल्डलाइन इंडिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील रोंगला ने कहा, ‘पर्सन-टू- मर्चेंट (P2M) यानी UPI ट्रांजैक्शन सालान दर (YoY) पर 100% से ज्यादा की गति से बढ़ रहा है। टोटल ट्रांजैक्शन में P2M की हिस्सेदारी पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांजैक्शन की तुलना में ज्यादा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *